दुनिया के 49 देशों से बड़ा है ये 'खेत', स्टाफ की संख्या हैरान कर देगी; दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

1 week ago

Australia News: अक्सर देखा जाता है कि लोग बड़े- बड़े फर्म में खेती करते हैं. इसके अलावा कई लोग फर्म का यूज अपने कई तरह के कामों के लिए करते हैं. दुनिया में एक ऐसा फार्म है जो 49 देशों से बड़ा है. यह जनसंख्या, आकार और कर्मचारियों के लिहाज से बड़ा है. यह 15,746 वर्ग किलोमीटर में फैला है. जिसने इस समय हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

ऑस्ट्रेलियाई मवेशी स्टेशन इतना विशाल है कि यह 49 अलग-अलग देशों के आकार को पार कर जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक यह 15,746 वर्ग किलोमीटर में फैला है. जो पृथ्वी पर निजी तौर पर स्वामित्व वाली संपत्तियों में से एक है. जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है यह फार्म नीदरलैंड से ऊंचा, वेल्स जितना चौड़ा और इज़राइल से बड़ा है. हालांकि इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि कई देशों से भी बड़ा होने के बावजूद, इस फार्म पर केवल 11 लोग काम करते हैं. यह अन्ना क्रीक स्टेशन है, जो दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के केंद्र में स्थित है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने प्रभावशाली आकार के बावजूद, अन्ना क्रीक का वातावरण बेहद कठोर है. स्टेशन पर हर साल सिर्फ़ 20 सेंटीमीटर बारिश होती है और गर्मियों के महीनों में तापमान 55 डिग्री सेल्सियस (131 डिग्री फ़ारेनहाइट) तक पहुंच जाता है. घास की कम वृद्धि का मतलब है कि 17,000 मवेशियों की आबादी को सहारा देने के लिए ज़मीन का बहुत बड़ा होना ज़रूरी है. 

बता दें कि कर्मचारियों में एक मैनेजर, आठ स्टेशन कर्मचारी, एक प्लांट ऑपरेटर और एक रसोइयां शामिल हैं. इतने कम कर्मचारियों के साथ, अन्ना क्रीक तकनीक पर बहुत ज़्यादा निर्भर करता है. यहां पर मवेशियों का पता लगाने के लिए दूर से संचालित पानी के पंप और कम उड़ान वाले विमानों का उपयोग किया जाता है. एक बार जब जानवर दिखाई देते हैं, तो स्टेशन के कर्मचारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उन्हें घेर लेते हैं. यह इस समय काफी ज्यादा चर्चाओं में है. 

Read Full Article at Source