Last Updated:April 07, 2025, 08:16 IST
Marriage Registration Online: केरल सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिसके तहत अब दूल्हे और दुल्हन को शादी करने के लिए एक साथ मौजूद होने की भी जरूरत नहीं है. वीडियो केवाईसी से मैरिज रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू...और पढ़ें

अब घर बैठे-बैठे होगी शादी. (Representational Picture)
Marriage Registration Online: शादी कराने के लिए अक्सर अलग-अलग धर्मों के अनुसार लोग समारोह आयोजित करते हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों को बुलाते हैं. सभी दो दावत दी जाती है. हर कोई वर और वधु को अपना आशीर्वाद देता है. अब शादी करने के लिए ना दूल्हे की जरूरत होगी और ना ही नाती-रिश्तेदारों की. केरल सरकार ने इसका इंतजाम कर दिया है. दरअसल, केरल सरकार ने मैरिज रजिस्ट्रेशन की ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिसके तहत दूल्हे और दुल्हन को खुद भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत दूल्हे और दुल्हन का मैरिज रजिस्ट्रेशन के वक्त एक वक्त पर साथ होना भी जरूरी नहीं है. केवल वीडियो केवाईसी के जरिए अब शादी की जा सकती है. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे हैं खुद केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश ने यह जानकार दी है.
उनका कहना है कि केरल सरकार की यह स्पार्ट परियोजन साल 2024 से काम कर रही है, जिसके तहत अबतक एक तिहाई नए जोड़ों ने इसका फायदा भी उठाया. एमबी राजेश ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वीडियो केवाईसी के जरिए मैरिज रजिस्ट्रेशन संभव बनाने वाला केरल देश का पहला राज्य है. केरल के शहरों में अबतक 21,344 लोगों ने इस ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाया है. मंत्री ने यह भी बताया कि जनवरी 2024 से 31 मार्च तक हुई कुल 63,001 शादियों में से एक तिहाई ने ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि ‘के स्मार्ट परियोजना’ के जरिए केरल काफी आगे बढ़ रहा है.
केरल देश का पहला राज्य बन गया है. (Representational Picture)
दूल्हा-दुल्हन को एक साथ आने की भी नहीं जरूरत
राज्य सरकार की के स्मार्ट परियोजना ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के जरिए विवाह पंजीकरण का अवसर प्रदान करती है. दूल्हा और दुल्हन दुनिया में कहीं से भी अपनी शादी का पंजीकरण करा सकते हैं. मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि के स्मार्ट वीडियो कॉल के जरिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान कर रहा है. इस योजना की खास बात यह है कि अब दूल्हा और दुल्हन को मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए एक ही जगह मौजूद रहने या एक ही समय पर ऑनलाइन आने की जरूरत नहीं है. वीडियो केवाईसी के जरिए ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
दिल्ली में क्या है सिस्टम?
देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त पर मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई थी. इसके तहत कुछ राशि का भुगतान करने के बाद घर बैठे-बैठे सरकार का नुमाइंदा आपके कागजात का वैरिफिकेशन करता है और साथ ही मैरिज रजिस्ट्रेशन की तारीख बुक करता है. हालांकि अंत में शादी का पंजीकरण कराने के लिए दूल्हे और दुल्हन सहित दो गवाहों को खुद एसडीएम के साथ पेश होना होता है. बुकिंग वाले दिन घंटों लाइन में लगकर दूल्हे और दुल्हन को शादी रजिस्ट्रेशन करानी होती है.
First Published :
April 07, 2025, 08:16 IST