देरी विकास का दुश्‍मन', PM मोदी ने क्‍यों किया कोल्‍लम बाईपास का जिक्र

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 22:50 IST

Rising Bharat Summit 2025: राइजिंग भारत समिट के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के सपने के साथ ही मुद्रा लोन की सफलता का जिक्र किया. इस मौके पर उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं में देर का मसला उ...और पढ़ें

देरी विकास का दुश्‍मन', PM मोदी ने क्‍यों किया कोल्‍लम बाईपास का जिक्र

राइजिंग भारत समिट के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की बात की.

हाइलाइट्स

राइजिंग भारत समिट के मंच से पीएम मोदी ने की विकसित भारत की बातपीएम मोदी ने प्रोजेक्‍ट में देरी को विकास का दुश्‍मन बताया, कांग्रेस को घेराअसम के बोगीबील ब्रिज से लेकर केरल के कोल्‍लम बाईपास का किया उल्‍लेख

नई दिल्‍ली. राइजिंग भारत समिट-2025 के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीनोट भाषण दिया. इस दौरान उन्‍होंने विकसित भारत और युवाओं के सपने की बात की. भारत की विकास गाथा का भी उन्‍होंने उल्‍लेख किया. पीएम मोदी ने मुद्रा लोन की सफलता और इससे लाभान्वित होने वाले करोड़ों लोगों के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही प्रधामंत्री ने महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट में होने वाली लेट-लतीफी का उल्‍लेख करते हुए देरी को विकास का दुश्‍मन बताया. प्रोजेक्‍ट में डिले को लेकर उन्‍होंने कांग्रेस को भी लपेटा. पीएम मोदी ने असम के बोगीबील ब्रिज से लेकर कोल्‍लम बाईपास का काम पूरा करने में कई सालों की देरी का भी उल्‍लेख किया.

परियोजनाओं में देरी को विकास का दुश्मन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए इस दुश्मन को हराने की कसम खाई है. राइजिंग भारत समिट 2025 में बोलते हुए पीएम मोदी ने नए संसद भवन, असम के बोगीबील ब्रिज, नवी मुंबई एयरपोर्ट और केरल में कोल्लम बाईपास रोड सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं में देरी का उल्‍लेख करते हुए संबंधित सरकारों को कठघरे में खड़ा किया.

देरी करके कोई देश नहीं चल सकता – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने हाल ही में रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया…लोग नए ब्रिज की मांग कर रहे थे. हमारी सरकार में काम शुरू हुआ. परियोजनाओं में देरी करके कोई देश नहीं चल सकता. देश प्रदर्शन और तेज गति से किए गए काम से चलता है. देरी विकास का दुश्मन है. हमने इस दुश्मन को हराने की कसम खाई है.’ पीएम मोदी ने भाषण के शुरुआत में कहा कि उन्‍होंने विकसित भारत को लेकर युवाओं की आंखों में जुनून देखा है. साथ ही कहा कि मंथन से ही अमृत निकलता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 22:43 IST

homenation

देरी विकास का दुश्‍मन', PM मोदी ने क्‍यों किया कोल्‍लम बाईपास का जिक्र

Read Full Article at Source