देश की पहली वंदेभारत मेट्रो दौड़ने को है तैयार, जानें किराया और रूट!

1 month ago

नई दिल्‍ली. वंदेभारत एक्‍सप्रेस की सफलता के बाद अब देश की पहली वंदेभारत मेट्रो दौड़ने को तैयार है. भारतीय रेलवे ने वंदेभारत मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया है, जो जल्‍द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद आम लोगों के सफर के लिए यह प्रीमियम ट्रेन उपलब्‍ध हो जाएगी. फिलहाल आम लोगों के मन में इसके किराए को लेकर सवाल उठ रहे होंगे, तो आइए जानें इसका संभावित किराया क्‍या हो सकता है?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदेभारत मेट्रो में मेट्रो और वंदेभारत एक्‍सप्रेस दोनों का मिलाजुला रूप है. मौजूदा समय 52 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है.

वंदेभारत मेट्रो की खासियत

इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि 100 किमी. की स्‍पीड मौजूदा वंदेभारत से भी कम समय में पकड़ लेगी, यानी इनका पिकअप का समय और घटा है. मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस को जीरो से 100 किमी.की स्‍पीड पकड़ने में 52 सेकेंड लगते हैं, लेकिन वंदेभारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जा गया है कि जीरो से 100 की स्‍पीड 45 से 47 सेकेंड में पकड़ लेती है. लेकिन इसकी अधिकतम स्‍पीड मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस से कम रखी गयी. अभी इसकी स्‍पीड 180 किमी. प्रति घंटे है लेकिन वंदेभारत मेट्रो की स्‍पीड 130 किमी. प्रति घंटे है. क्‍योंकि वंदेभारत मेट्रो के स्‍टेशन पास-पास होंगे, इसलिए ज्‍यादा तेज स्‍पीड रखने की जरूरत नहीं होगी.

आप चलती ट्रेन में ‘वेंडरों’ से खाना खरीदकर खाने से हो सकते हैं बीमार! रेलवे ने स्‍वयं बताई वजह, जानें

संभावित किराया

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदेभारत मेट्रो का किराया एसी चेयरकार के मुकाबले कम होने की पूरी संभावना है. इसके लिए मेट्रो और आरआरटीएस दोनों के किराए का अध्‍ययन भी किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी के अनुसार किराया कम रखने से अधिक से अधिक लोग वंदेभारत मेट्रो का लाभ ले सकेंगे. जल्‍द ही किराया तय कर लिया जाएगा.

124 शहरों को जोड़ने की तैयारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदेभारत मेट्रो देश के करीब 124 शहरों को जोड़ेगी. इनमें कुछ संभावित रूट तय हो चुके हैं. इनमें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर, आगरा-दिल्‍ली, तिरूपति-चेन्‍नई और दिल्‍ली-मुरादाबाद शामिल हैं.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat train

FIRST PUBLISHED :

August 5, 2024, 14:58 IST

Read Full Article at Source