देश में यहां पाताल में समा रही जमीन, GSI अधिकारियों की पहुंची टीम, बताई वजह

1 week ago

home

/

photo gallery

/

rajasthan

/

राजस्थान में यहां पाताल में समा रही जमीन, बना 50 फीट गड्ढा, GSI अधिकारियों की पहुंची टीम, बताई वजह

Bikaner : राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास आठ दिन पहले अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने से 50 फीट गहरा रहस्यमयी गड्ढा बन गया था. ये गड्ढा क्यों बना, इसका निरीक्षण करने के लिए जयपुर से भारतीय भू-सर्वेक्षण अधिकारियों की टीम पहुंची. इसी बीच, दूर-दूर से लोग यहां आकर 50 फीट गड्ढे में उतरकर ऐसी हरकत कर रहे हैं कि प्रशासन भी हिल गया है.

01

news 18

बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास 16 अप्रैल को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने बने रहस्यमयी गड्ढा का राज अभी तक सामने नहीं आ पाया है. जमीन धंसने के कारण करीब 50 फीट गहरा गड्ढा बन गया और उसके आसपास की जमीन में दरारे भी बढ़ रही हैं. प्रशासन ने इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध कर दिया है. ऐसे में आज जयपुर से आई भारतीय भू-सर्वेक्षण अधिकारियों की टीम ने एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचकर इस गड्ढे का जायजा लिया. यह टीम कल से इस गड्ढे पर स्टडी करेगी और घटना के कारणों का पता लगाएगी. हलाकि अभी तक इस घटना को सिंक होल माना जा रहा है.

02

news 18

अचानक हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में दूर-दूर से ग्रामीण इसे देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को जमीन धंसने से बने गड्ढे से दूर रहने की हिदायत दी. सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन लोग फिर भी गड्डे में उतरकर रील बना रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए लोगों की आवाजाही को लेकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. धारा 144 तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

03

news 18

भू-सर्वेक्षण अधिकारी देवप्रसाद साहू ने बताया, 'अभी हम साइट का निरीक्षण कर रहे हैं. कल से विधिवत स्टडी शुरू की जाएगी. इस क्षेत्र के डेटा को भी एकत्र किया जाएगा. तभी हम बता पाएंगे कि यहां पर असल में क्या हुआ है. वैसे तो घटना प्राकृतिक ही लग रही है.'

04

news 18

लूणकरणसर एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने कहा, 'भारतीय भू-सर्वेक्षण के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम आज यहां जयपुर से आई है. प्राथमिक रूप से उन्होंने अभी यहां की साइट को देखा है. सैटेलाइट या अन्य माध्यमों से डेटा लेकर, फिर स्टडी करके टीम जैसे ही रिपोर्ट देगी, मीडिया को हम जरूर बताएंगे.'

05

news 18

बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में बताया, 'मौके पर अभी हमने वहां सुरक्षाबलों की तैनाती कर रखी है. अपना प्रयास यह है कि जो लोग वहां पर सेल्फी या रील्स बनाने आ रहे हैं, वो गड्ढे के पास न जाएं और किसी तरह की जान-माल की हानि ना हो. वैसे तो धारा 144 पूरे जिले में लागू है. इसी की निरंतरता में यह सुनिश्चित करवाया जा रहा है कि कोई भी उस गड्ढे के आसपास न जा पाए.'

Read Full Article at Source