देश से गद्दारी, फांसी के तख्ते पर झूला, आतंकी के भाई का चुनाव में क्या हुआ हाल

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

J&K Chunav Result: देश से की थी गद्दारी, फांसी के तख्ते पर भी झूला, जानें उस आतंकी के भाई का चुनाव में क्या हुआ हाल

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को जारी है. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार एजाज अहमद गुरू, जो संसद हमले के मामले में दोषी अफजल गुरु के भाई हैं, को महज 129 वोट ही मिल सके और उन्हें करीब 26846 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर कश्मीर के सोपोर निर्वाचन क्षेत्र में नतीजों की घोषणा हो चुकी है.

यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के इरशाद रसूल ने जीत हासिल की है. रसूल को 26975 वोट मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय कैंडिडेट मुरसलीन अजीर रहीं, जिन्हें 6619 वोट मिले. इसी तरह से, कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रशीद डार 5167 वोटों के साथ तीसरे और मोहम्मद लतीफ़ वानी 2099 मतों के साथ चौथे नंबर पर रहे.

अपने चुनाव प्रचार के दौरान, गुरू ने बुनियादी मुद्दों को हल करने और गरीबों की जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया था. उनका कहना था कि सोपोर की चुनौतियां जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की समस्याओं के समान हैं. हालांकि अयाज अहमद गुरू ने मैट्रिक की पढ़ाई पूरी नहीं की, उन्होंने अपनी रैलियों में संविधान की रक्षा करने और सोपोर की मुख्य समस्याओं को हल करने का संकल्प जताया.

एजाज अहमद गुरू ने चुनावी प्रचार के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस पर क्षेत्र में भय और हिंसा के माहौल में योगदान देने का भी आरोप लगाया था. ऐजाज़ के भाई अफ़ज़ल गुरू को दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में 9 फरवरी, 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी.

Tags: BJP, Congress, Jammu kashmir, Jammu kashmir election 2024

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 15:09 IST

Read Full Article at Source