Last Updated:April 11, 2025, 10:07 IST
Tahawwur Rana NIA Custody: मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आखिरकार वहां पहुंच गया, जहां उसके खिलाफ मुकम्मल तरीके से मुकदमा चलना है. अमेरिका से भारत लाते वक्त राणा ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए...और पढ़ें

तहव्वुर राणा ने अमेरिका से भारत की यात्रा के दौरान हर सवाल का नपे-तुले अंदाज में दिया जवाब. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
मुंबई हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा 16 घंटे की यात्रा कर भारत पहुंचाफ्लाइट में आतंकवादी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, NIA भी भौंचक्कीफ्लाइट में आतंकवादी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, NIA भी भौंचक्कीनई दिल्ली. मुंबई हमलों के गुनहगार और मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद भारत लाने में सफलता मिली है. आतंकी को अमेरिका से भारत लाने में 16 घंटे का वक्त लगा. इस दौरान NIA की टीम ने तहव्वुर राणा से कई सवाल पूछे, जिसका उसने नपे तुले अंदाज में जवाब दिया. तहव्वुर राणा ने इस दौरान एक दोस्त का भी जिक्र किया, जिसकी वजह से उसे भारत आना पड़ा. मुंबई हमलों का आरोपी भारत आने से पहले अपने परिजनों से भी मिला और पूरी यात्रा के दौरान जो सवाल पूछे जा रहे थे उनके सटीक जवाब दे रहा था। उसकी पंच लाइन थी- दोस्त ने धोखा दिया वरना भारत ना आता.
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लॉस एंजिल्स जेल के मुख्य जेलर ने अपने कमरे में बुलाया और उसे बताया गया कि अब उसका जेल रजिस्ट्रेशन नंबर-22829424 खत्म हो रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि उसकी सजा समाप्त हो चुकी है, लेकिन चूंकि कोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित किए जाने की अर्जी मंजूर कर ली है और अमेरिकी प्रशासन ने भी उसपर मुहर लगा दी है, लिहाजा उसे भारतीय जांच एजेंसियों को सौंप जा रहा है. राणा ने जेलर से इच्छा प्रकट की थी कि उसे नियम के मुताबिक उसके परिजनों और अन्य लोगों से मिलने की अनुमति दी जाए. इसके बाद राणा अपने परिजनों से भी मिला और साथ ही अपने वकील से भी सलाह मशविरा किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 10:07 IST