दौसा. राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में गुर्जर समाज से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि गलती किरोड़ीलाल करें तो दंड जगमोहन को क्यों मिले? किरोड़ीलाल ने गुर्जर समाज से माफी मांगते हुए कहा कि वे भविष्य में गुर्जर समाज के राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे. किरोड़ीलाल ने खुद की कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से तो भाई जगमोहन की कांग्रेस नेता सचिन पायलट और राजेश पायलट से की तुलना की.
किरोड़ीलाल बोले मैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तरह लेकिन मेरा भाई जगमोहन है सचिन पायलट और राजेश पायलट की तरह सोना है. किरोड़ी ने गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कहा यदि दौसा से जगमोहन मीणा को जितवाया तो दो मंत्रियों का प्रमोशन होगा. उन्होंने कहा कि कि जवाहर सिंह बेढम को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और मेरा भी प्रमोशन हो जाएगा. एक सीट जीतने से दो मंत्रियों के प्रमोशन होने के बाद क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.
किरोड़ीलाल बोले-मैंने जो गलतियां की है उनको लेकर मैं माफी मांगता हूं
गुर्जर समाज के दीपावली से स्नेह मिलन समारोह में किरोड़ीलाल मीणा का दिया गया यह संबोधन अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. किरोड़ीलाल मीणा का संबोधन सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. मंगलवार को गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने गुर्जर समाज से माफी मांगते हुए कहा कि पूर्व में यदि उनसे कोई गलती है हुई है तो उन्हें माफ करें. इसके साथ ही उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नानी का दंड नवासा को क्यों देते हो?’ गलती किरोड़ीलाल की और दंड भरे जगमोहन यह होना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने जो गलतियां की है उनको लेकर मैं माफी मांगता हूं.
दौसा सीट पर पायलट खानदान का खासा दबदबा है
दरअसल दौसा से बीजेपी से किरोड़ीलाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने डीसी बैरवा को चुनाव मैदान में उतार रखा है. डीसी बैरवा के लिए दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा जी जान से जुटे हुए हैं. दौसा सीट यूं तो सामान्य सीट है लेकिन यह मीणा और गुर्जर बाहुल्य है. दौसा से सचिन पायलट, उनके पिता राजेश पायलट और मां रमा पायलट तीनों सांसद रह चुके हैं. दौसा सीट पर पायलट खानदान का खासा दबदबा है.
Tags: Assembly by election, Caste politics, Political news
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 10:36 IST