न चीन, न अमेरिका और न ही जापान, इस कंगाल देश के पास है अपना 'बुर्ज खलीफा'; नाम सुनकर चौंक जाएंगे

1 week ago

Bahria Icon Tower: अगर आपसे पूछे कि दुनिया में कितनी जगह 'बुर्ज खलीफा' है तो आप दुबई ही बता पाएं. अगर हम आपसे कहे कि दुबई के अलावा और कहां है? तो आप सोच में पड़ जाएंगे, आप अमेरिका, चीन, जापान, या बड़े देशों का नाम लेंगे, लेकिन एक कंगाल देश के पास खुद का 'बुर्ज खलीफा' है यह हम बताएं तो आप हैरान होंगे, लेकिन यह सच है. आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान का अपना 'बुर्ज खलीफा' है. हम जिस इमारत के बारे में बात कर रहे हैं, वह बहरिया आइकन टॉवर है, जो कराची शहर के समुद्र तटीय नगर पालिका क्लिफ्टन में एक गगनचुंबी इमारत है.

पाकिस्तान के पास खुद की ‘बुर्ज खलीफा’ बहारिया आइकन टावर
पाकिस्तान का ‘बुर्ज खलीफा’ यानी बहारिया आइकन टावर कराची शहर के क्लिफ्टन इलाके में बनी एक स्काईस्क्रेपर है. ये 62 मंजिल की इमारत 300 मीटर (980 फीट) ऊंची है और पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ-साथ दक्षिण एशिया की ऊंची इमारतों में से एक है. बहारिया टाउन ग्रुप ने इसे बनाया, जिसकी शुरुआत 2009 में हुई और मार्च 2016 में ये बनकर तैयार हुई. इसकी लागत करीब 162.5 मिलियन डॉलर (लगभग 1390 करोड़ रुपये) बताई जाती है.

4 एकड़ में बना
ये टावर कराची के शानदार क्लिफ्टन इलाके में 4 एकड़ जमीन पर बना है. इसके साथ ही एक 42 मंजिल का बहारिया होटल टावर भी है, जो 61 मीटर (200 फीट) ऊंचा है. ये इमारत बाग इब्ने क़ासिम पार्क और अब्दुल्लाह शाह ग़ाज़ी की मज़ार के पास है, जो कराची का मशहूर संत माने जाते हैं. 

बहरिया आइकन टावर में 62 फ्लोर, 7 मंजिला जमीन के नीचे
इस टावर में 62 मंजिलें जमीन से ऊपर और 7 मंजिलें जमीन के नीचे हैं. इसमें 10 मंजिलों पर कॉर्पोरेट ऑफिस हैं, जबकि 40 मंजिलों पर शानदार और महंगे अपार्टमेंट्स बने हैं, जो पाकिस्तान के सबसे कीमती माने जाते हैं. कुल क्षेत्रफल 24,008,902 वर्ग फीट है. यहां डबल-डेकर हाई-स्पीड लिफ्ट, शॉपिंग मॉल और एक टेरेस रेस्टोरेंट भी है, जो पाकिस्तान का सबसे ऊंचा टेरेस रेस्टोरेंट है.

जानें और क्या है इसमें सुविधाएं
हालांकि, ये इमारत पूरी तरह तैयार होने के बावजूद अधूरी मानी जाती है. बहारिया ग्रुप के मालिक मलिक रियाज पर भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से इसके कई फीचर्स पर काम रुक गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 16 हाई-स्पीड लिफ्ट होंगी और 1,700 गाड़ियों की पार्किंग की जगह भी है. लोग इसे पाकिस्तान की तरक्की का प्रतीक मानते हैं, लेकिन आर्थिक संकट और विवादों के बीच ये सवाल उठता है कि क्या ये वाकई बुर्ज खलीफा की बराबरी कर सकता है?

दुबई में बुर्ज खलीफा पूरी दुनिया में मशहूर
बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर में स्थित है. इसे पहले "बुर्ज दुबई" के नाम से जाना जाता था, लेकिन 4 जनवरी 2010 को इसके उद्घाटन के दौरान UAE के तत्कालीन राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान के सम्मान में इसका नाम "बुर्ज खलीफा" रखा गया.  ये इमारत न सिर्फ अपनी ऊंचाई के लिए मशहूर है, बल्कि अपनी शानदार डिजाइन और आधुनिक तकनीक के लिए भी दुनिया भर में चर्चित है. 

बुर्ज खलीफा की खासियतें
ऊंचाई: ये इमारत 829.9 मीटर (2,722 फीट) ऊंची है, जो इसे धरती पर इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे ऊंची इमारत मानी जाती है.
मंजिलें: इसमें कुल 163 मंजिलें हैं, जिनमें से कुछ हिस्से आवासीय अपार्टमेंट्स, ऑफिस, होटल और देखने के लिए डेक के तौर पर इस्तेमाल होते हैं.
डिजाइन: इसे अमेरिकी आर्किटेक्ट एड्रियन स्मिथ ने डिजाइन किया था और इसे बनाने वाली कंपनी थी Emaar Properties. इसकी शक्ल एक H अक्षर जैसी है, जो इस्लामिक वास्तुकला से प्रेरित है. 
निर्माण: इसका काम 2004 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ. इसे बनाने में करीब 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12,000 करोड़ रुपये) खर्च हुए.

बुर्ज खलीफा सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि दुबई की तरक्की और अमीरी का प्रतीक है. हर साल नए साल पर यहां होने वाली आतिशबाजी पूरी दुनिया देखती है. ये पर्यटकों के लिए भी बड़ा आकर्षण है. आसान शब्दों में कहें तो बुर्ज खलीफा इंसानी इंजीनियरिंग का कमाल है.

Read Full Article at Source