Last Updated:April 09, 2025, 11:23 IST
S Jaishankar Latest: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट 2025 में चीन, अमेरिका और अन्य देशों से संबंधों पर बात की. उन्होंने कहा कि चीन से रिश्ते सुधर रहे हैं, जबकि ट्रंप के टैरिफ पर भारत की रणनीति ...और पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ से लेकर चीनऔर बांग्लादेश मुद्दे पर डॉ. जयशंकर ने बात की.
नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में चीन, अमेरिका के टैरिफ, बांग्लादेश, कनाडा और आतंकवाद के मसले पर खुलकर बात की. डॉ. जयशंकर ने साफ कहा कि भारत अब किसी के सामने झुकेगा नहीं, हर चुनौती का जवाब देगा. चीन को लेकर डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘चीन के साथ रिश्ते पहले से बेहतर हैं. डेपसांग और डेमचोक में फौज हटाना जरूरी था, और ये हुआ. पर सीमा पर कुछ मुद्दे अभी बाकी हैं. वहां सालों तक फौज बढ़ती रही, जिससे तनाव बना. कोविड के बाद से उड़ानें बंद हैं, कैलाश मानसरोवर यात्रा रुकी है. इन सबको ठीक करना होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सही रास्ते पर हैं, पर अभी बहुत काम बाकी है.’ मतलब साफ है- चीन से रिश्ते सुधर रहे हैं.
ट्रंप के टैरिफ पर रुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘हमें नहीं पता इसका असर क्या होगा, पर हमारी रणनीति तैयार है. हमने फैसला किया कि हम ट्रंप प्रशासन से शुरू से बात करेंगे. पिछले छह हफ्तों में अमेरिका से जितनी बात हुई, उतनी यूरोप से दो साल में नहीं हुई.’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ बहुत खुले और रचनात्मक हैं क्योंकि वे हमारे साथ भी इसी तरह हैं. इस साल के अंत तक व्यापार समझौता हमारा लक्ष्य है. हमारी रणनीति का यही उद्देश्य रहा है. लेकिन, हम व्यापार समझौते पर बात कर रहे थे.’
बांग्लादेश को दोस्ती का पैगाम
बांग्लादेश लगातार भारत के साथ तनाव बढ़ा रहा है. इसके बावजूद डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘हमारा रिश्ता वहां की सरकार से नहीं, लोगों से है. कोई भी देश बांग्लादेश का भारत जितना भला नहीं चाहता. हम उम्मीद करते हैं कि वो सही रास्ते पर चले, सही फैसले ले.’ उनका इशारा था कि भारत पड़ोसी को साथ लेकर चलेगा, उसका हाथ कभी नहीं छोड़ेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 11:23 IST