नया पंबन ब्रिज बनने के बाद 111 साल पुराने पुल का क्या होगा? रेलवे का फैसला

19 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 10:36 IST

News Pamban Bridge- पिछले दो साल से अधिक समय से पुराना पंबन ब्रिज सुरक्षा कारणों से बंद कर है, जो अपनी उम्र पूरी कर चुका है. सवाल उठता है कि नया पुल चालू होने के बाद पुराना पुल का क्‍या होगा? भारतीय रेलवे ने ...और पढ़ें

नया पंबन ब्रिज बनने के बाद 111 साल पुराने पुल का क्या होगा? रेलवे का फैसला

मौजूदा समय नए और पुराने दोनों ब्रिज मौजूद हैं.

नई दिल्‍ली. रामेश्‍वरम को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए नया पंबन ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री रामनवमी के दिन इसका उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद देश के किसी भी कोने से ट्रेन से सीधा पंबन पहुंचा जा सकता है. पिछले दो साल से अधिक समय से पुराना पंबन ब्रिज सुरक्षा कारणों से बंद है, जो अपनी उम्र पूरी कर चुका है. सवाल उठता है कि नया पुल चालू होने के बाद पुराना पुल का क्‍या होगा? तो बता दें भारतीय रेलवे ने इस संबंध में फैसला ले लिया है. आप भी जानें-

रेल मंत्रालय के अनुसार पुराना पंबन ब्रिज 23 दिसंबर 2022 को बंद कर दिया गया है. मौजूदा समय ट्रेनें मंडपम तक ही जा रही हैं. मार्च 2019 में इस परियोजना की आधारशिला कन्याकुमारी में रखी गयी थी. नवंबर 2019 से नए पंबन ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था, जो अब बनकर तैयार हो गया है.

बड़े चक्रवात को झेल चुका है पुराना पुल

पुराना पंबन ब्रिज 1964 में आए बड़े चक्रवात को झेल चुका है, जिसमें धनुषकोडी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. पूरी-पूरी की ट्रेन समुद्र में समा गयी थी. पुल थोड़ा बहुत प्रभावित हुआ था. इसके बाद जीर्णोद्वार किया गया और केवल 46 दिन में ही दोबारा चालू कर दिया गया था. माल परिवहन के लिए 2009 में इसे और मजबूत किया गया. 1988 तक रामेश्‍वरम जाने के लिए इकलौता संपर्क मार्ग था. इसके बाद सड़क मार्ग से जाने के लिए पुल बनाया गया.

रेलवे ने लिया पुल को तोड़ने का फैसला

रेल मंत्रालय के अनुसार पुराने पुल को बनाए रखने का कोई औचित्‍य नहीं है. इसलिए इसे तोड़ने का फैसला लिया गया है. संभावना है कि जून से इसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. चूंकि ब्रिज समुद्र में बना है इसलिए तोड़कर मलबा हटाने में समय लगेगा. मलबे को वहां छोड़ा नहीं जा सकता है क्‍योंकि शिप निकलते हैं.

2.2 किमी. लंबा है नया पंबन ब्रिज

नया पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज है. जो 2.2 किलोमीटर लंबा है और इसे समुद्र तल से 22 मीटर की ऊंचाई तक उठता है. नए पुल में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल नियंत्रित सिस्टम हैं, जो ट्रेन नियंत्रण सिस्टम के साथ इंटरलॉक हैं, इससे ट्रेन आने और जाने के बाद लिफ्ट नहीं किया जा सकेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 10:36 IST

homenation

नया पंबन ब्रिज बनने के बाद 111 साल पुराने पुल का क्या होगा? रेलवे का फैसला

Read Full Article at Source