Last Updated:August 02, 2025, 23:55 IST
Mehbooba Mufti News: महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेल संबंध बहाल करने की वकालत की. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिया गया यह बयान विवादों में है.

हाइलाइट्स
महबूबा ने भारत-पाक खेल संबंध बहाल करने की वकालत की.पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान से मचा बवाल.सोशल मीडिया पर महबूबा पर पाकिस्तान प्रेम के आरोप.जम्मू: पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान को लेकर दिया गया नया बयान एक बार फिर विवादों में है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के बीच उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों को बहाल करने की वकालत की है. महबूबा के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युद्ध जैसे हालात देश के लिए नुकसानदेह हैं और ऐसे समय में खेल ही दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का सबसे आसान तरीका है. उन्होंने बेरोजगारी और गरीबी का हवाला देते हुए खेल आयोजनों को शांति कायम करने का जरिया बताया.
महबूबा ने इसी संदर्भ में कहा, “अगर आप शांति चाहते हैं और युद्ध पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो खेल आयोजनों के जरिए माहौल सामान्य करना चाहिए. बेरोज़गारी और गरीबी दूर करनी है तो सबसे पहले शांति बहाल करनी होगी.”
बीजेपी पर साधा निशाना
महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग युद्धविराम पर सवाल उठा रहे हैं. मानो सब चाहते थे कि युद्ध चलता रहे. यह मानसिकता खतरनाक है और देश को नुकसान पहुंचा रही है.” उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बार-बार परमाणु युद्ध टलने का श्रेय ले रहे हैं, जबकि भारत के भीतर युद्ध को लेकर राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही.
खेलों के जरिए रिश्ते सुधारने की वकालत
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों को फिर से बहाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो लोगों के बीच संवाद बढ़ा सकता है और तनाव कम कर सकता है. “अगर दोनों देश खेलों के जरिए आमने-सामने आएंगे तो बातचीत के रास्ते खुलेंगे और माहौल भी सामान्य होगा.”
क्या चाहती हैं महबूबा मुफ्ती?
महबूबा मुफ्ती के इस बयान ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब देश में पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाने की मांग हो रही है, तब वह खेल संबंधों को बहाल करने की बात क्यों कर रही हैं? उनके इस रुख को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है. उनका यह बयान एक बार फिर से यही दिखाता है कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान के साथ बातचीत और रिश्तों को लेकर पुराने स्टैंड पर कायम हैं. चाहे हालात कितने भी तनावपूर्ण क्यों न हों.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 23:55 IST