Last Updated:April 11, 2025, 08:42 IST
Dayan Krishnan News: 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार भारत लाया गया. अब उसके खिलाफ भारत में ही मुकदमा चलेगा. सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन कोर्ट म...और पढ़ें

तहव्वुर राणा मामले में सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन एनआईए का पक्ष रखेंगे. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारतीय कानून के शिकंजे मेंपटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकवादी को 18 दिन के एनआईए रिमांड पर भेजासीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन एनआईए की तरफ से दलील पेश करेंगेनई दिल्ली. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने में सफलता मिल चुकी है. अब उसके खिलाफ भारतीय कानून के मुताबिक मुकदमा चलाया जाएगा. ऐसे में अब सवाल यह है कि तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में एनआईए का पक्ष रखने की जिम्मेदारी किस वकील को दी गई है. इसका खुलासा कर दिया गया है. कोर्ट में तहव्वुर राणा के खिलाफ सीनियर एडवोकेट और क्रिमिनल मामलों के एक्सपर्ट दयान कृष्णन केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से पक्ष रखेंगे. बता दें कि दयान कृष्णन इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल और चर्चित मामलों में वकील रह चुके हैं. दयान कृष्णन निर्भया मामले में भी प्रॉसीक्यूशन पक्ष से दलीलें रखी थीं, जिसके बाद अभियुक्तों को अंजाम तक पहुंचाया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 08:42 IST