नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान... स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर वैकेंसी

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 20:32 IST

Bihar Government Jobs: नीतीश सरकार ने बिहार में 27,370 सरकारी पदों को भरने की मंजूरी दी है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में 20,016 पद शामिल हैं. तीन नए निदेशालयों का गठन होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान... स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर वैकेंसी

चुनावी साल में बिहार में नौकरियों की बहार

हाइलाइट्स

बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 20,016 पदों पर भर्ती होगी.तीन नए निदेशालयों का गठन किया जाएगा.नई व्यवस्था से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.

Bihar Government Jobs: नीतीश सरकार ने चुनावी साल में बिहार में नौकरियों की बरसात शुरू कर दी है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने 27,370 सरकारी पदों को भरने की मंजूरी दे दी है. बिहार मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं. स्वास्थ्य विभाग में अगले कुछ दिनों में 20,016 सरकारी पद भरे जाएंगे. साथ ही तीन निदेशालयों का भी गठन किया जाएगा. इससे राज्य में नई नियुक्तियों का अवसर बढ़ेगा और संविदा कर्मियों को स्थायी व पदोन्नति का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग की 20 हजार से ज्यादा वैकेंसी अगले कुछ दिनों में निकल सकती है.

तीन निदेशालयों का होगा गठन
इस फैसले के तहत लोक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा के लिए तीन अलग निदेशालय लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का गठन किया जाएगा. तीनों निदेशालयों के प्रमुख महानिदेशक होंगे और समन्वय के लिए एक महानिदेशक सह विशेष सचिव का पद भी सृजित किया गया है.

मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
अब मरीजों की चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन हेतु अलग-अलग व्यवस्थाएं होंगी. नवसृजित पदों में चिकित्सा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अधिकारी, हॉस्पिटल मैनेजर एवं कम्युनिटी प्रोसेस को-ऑर्डिनेटर शामिल हैं। इसके साथ ही सभी पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली निर्माण हेतु विशेष कोषांग गठित करने का निर्देश दिया गया है. इन पदों पर कुल अनुमानित वार्षिक व्यय 2,192 करोड़ रुपये होगा.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन काफी अहम है. उन्होंने कहा कि अबतक चिकित्सक ही अस्पतालों में मरीजों का इलाज करते थे और साथ ही मैनेजमेंट भी संभालते थे लेकिन अब लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के बाद बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी. उन्होंने राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी का भी आभार व्यक्त किया.

वहीं, इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का मतलब ये है कि आज हमारे जो डॉक्टर फील्ड में हैं, मेडिकल ऑफिसर जो किसी पीएचसी या सीएचसी में इंचार्ज हैं, उनको ओपीडी, सर्जरी जैसे कई अतिरिक्त काम के साथ पोलियो, फैलेरिया और मलेरिया जैसे कार्यक्रमों की निगरानी करनी पड़ती है लेकिन आज जो ये अहम फैसला हुआ है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने में सहूलियत होगी.

अपर मुख्य सचिव ने आगे बताया कि लोक स्वास्थ्य संवर्ग एक नया कैडर बन जाएगा और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग अस्पताल मैनेजमेंट के कामों को देखेगा, उसका कैडर अलग होगा. इन दोनों कैडर के जो चीफ होंगे, वे डायरेक्टर इन चीफ होंगे. नई व्यवस्था से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और परिवर्तन दिखेगा. नियुक्ति के लिए कम से कम वक्त में नियमावली तैयार की जाएगी. इसके लिए एक विशेष कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया है. इससे एक तरफ स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों और पदाधिकारियों की वृद्धि होगी. वहीं, दूसरी तरफ इन दोनों कैडर के अलग हो जाने से क्वालिटी ऑफ सर्विस बेहतर हो जाएगी लिहाजा भविष्य में मरीजों के ट्रीटमेंट और स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिलेगा.

First Published :

April 08, 2025, 20:32 IST

homebihar

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान... स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर वैकेंसी

Read Full Article at Source