'नेशनल हेराल्ड को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया'

3 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 18:19 IST

'नेशनल हेराल्ड को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया'

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

कलबुर्गी. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुख्य आरोपियों में हैं. कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के चलवाडी नारायणस्वामी ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. चलवाडी नारायणस्वामी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार को बनाने में देश के हजारों स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही थी. गांधी परिवार ने इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इसे सिर्फ 15 लाख में खरीदा, जिसके पास लगभग 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का एक बड़ा केस है. इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं. केस चल रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, उनके भाई सुरेश और कई नेताओं के नाम भी इस केस में आए हैं. सभी की जांच होनी चाहिए और कानून के मुताबिक सभी के खिलाफ एक्शन होना चाहिए.

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रहा है और इस मामले की सुनवाई चल रही है. मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कई बड़े और प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के नाम आए हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी नाम हैं. ईडी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ‘यंग इंडिया’ को चंदा देने का अजीब तरीका अपनाया गया था.

डी.के. शिवकुमार ने व्यक्तिगत तौर पर और अपने ट्रस्ट के माध्यम से ‘यंग इंडिया’ को क्रमशः 25 लाख और दो करोड़ रुपए का बोगस डोनेशन दिया था. दूसरी तरफ, रेवंत रेड्डी ने कथित तौर पर कई लोगों को ‘यंग इंडिया’ के पक्ष में चंदा देने का निर्देश दिया था. ‘यंग इंडिया’ कंपनी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व कांग्रेस नेतृत्व के पास है. केस में ईडी ने राहुल गांधी को आरोपी नंबर एक और सोनिया गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया है. यह पहला मामला है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल हुई है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bangalore,Karnataka

homenation

'नेशनल हेराल्ड को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया'

Read Full Article at Source