न्यूज़18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025: युवा इनोवेशन से भविष्य

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 10:12 IST

न्यूज़18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025 में युवाओं ने शहरी भीड़भाड़, वायु प्रदूषण, शिक्षा सुधार, नदी पुनरुद्धार और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समाधान प्रस्तुत किए. पीएम मोदी इन समाधानों का अनावरण करेंगे.

 युवा इनोवेशन से भविष्य

हाइलाइट्स

पीएम मोदी राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025 में समाधान अनावरण करेंगे.युवाओं ने शहरी भीड़भाड़, वायु प्रदूषण, शिक्षा सुधार पर समाधान दिए.शिखर सम्मेलन 8-9 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा.

जैसे-जैसे भारत 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, प्रगति के नायक के रूप में प्रगति के पहिए इसके 808 मिलियन युवा होंगे. युवाजनों की यह ताकत इस दौर की उन तमाम बड़ी समस्याओं के समाधान को तलाशने के लिए अपने उपायों को और प्रभावी बनाती जाएगी.

इन परिवर्तनकारी विचारों को उजागर करने के लिए, न्यूज़18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025 ने अपने क्षेत्रीय अध्यायों के हिस्से के रूप में अपनी तरह की एक अनूठी पहल शुरू की. हमने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बनारस और बेंगलुरु के छह प्रमुख संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को शामिल किया, और उन्हें ‘समाधान’ तैयार करने के लिए आमंत्रित किया, जो न केवल समस्याओं के समाधान करता है, बल्कि दूरदर्शी, व्यावहारिक और भविष्य के लिए तैयार समाधानों की फिर से रूपरेखा बनाता है.

शहरी भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण से लेकर शिक्षा सुधार, नदी पुनरुद्धार और स्थाई अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए पाँच ज़मीनी प्रस्ताव सामने आए. युवाओं द्वारा संचालित ये इनोवेशन उभरते भारत की नब्ज को दर्शाते हैं – जो बुद्धिमान, समावेशी और पर्यावरण के प्रति जागरूक है.

वह ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी न्यूज़18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025 में इन ‘समाधानों’ का अनावरण करेंगे और इन अगली पीढ़ी के लिए नीतिगत ब्लूप्रिंट को बनाने वाले दूरदर्शी युवाओं के साथ सीधे जुड़ेंगे. आईआईटी खड़गपुर के युवा शोधकर्ताओं ने प्रदूषित और लंबे समय से उपेक्षित यमुना नदी की सफाई के लिए एक स्थायी समाधान प्रस्तावित किया है. रासायनिक उपायों की मुश्किलों से परे उन्होंने कल्कि बायो-कल्चर प्रस्तुत किया, जो एक अनूठा 100% जैविक और प्रकृति-आधारित समाधान है. यह प्रकृति के साथ काम करता है, न कि इसके खिलाफ. पुणे की रामनदी पर पहले ही सिद्ध हो चुका है, यह बड़े पैमाने पर तैयार है. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के हरियाली के क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं के एक और समूह के पास इन समस्याओं का हल बंगाल की पहाड़ियों में खराब अपशिष्ट प्रबंधन का समाधान है. उनके जलवायु कार्य से जुड़े नेतृत्व कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर समुदाय की देखरेख वाली पर्यावरणीय कार्रवाई में क्रांति ला दी है.

दिल्ली के एक गंभीर मुद्दे जानलेवा वायु प्रदूषण को आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने सुलझाया है. उनके समाधानों में बायोमास पेलेटाइजेशन शामिल है, जो पराली को स्वच्छ जैव ईंधन में बदल देता है, तथा वायुजनित विषाक्त पदार्थों को कम करने के लिए उच्च तकनीक वाली धूल को खत्म करने वाली प्रणालियां शामिल हैं.

ये युवा परिवर्तनकर्ता हमें याद दिलाते हैं कि इनोवेशन, जब स्थानीय ज्ञान और वैज्ञानिक दृढ़ता में निहित होता है, तो राष्ट्रीय नीति को आकार दे सकता है और जीवन को बदल सकता है.

न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 एक शिखर सम्मेलन से कहीं अधिक है, यह एक ऐसा मंच है जहाँ युवाओं के नेतृत्व वाले समाधान हमारे विकसित भारत@2047 के रास्ते पर केंद्र में हैं. 8 और 9 अप्रैल, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में हमारे साथ जुड़ें, क्योंकि हम एक हरे भरे, स्वच्छ और स्मार्ट भारत के उदय को देखेंगे – जिसका नेतृत्व उन लोगों द्वारा किया जाएगा जो यह विरासत बनाएंगे.

अधिक जानकारी और पास के लिए इस लिंक को क्लिक कीजिए: https://www.news18features.com/risingbharatsummit/

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 10:12 IST

homenation

न्यूज़18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन 2025: युवा इनोवेशन से भविष्य

Read Full Article at Source