न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025: भारत के भविष्य की दिशा में कदम

5 hours ago

Last Updated:April 07, 2025, 14:00 IST

भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 में कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.

 भारत के भविष्य की दिशा में कदम

हाइलाइट्स

न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 में कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.समिट में भारत के भविष्य को आकार देने वाले समाधानों पर चर्चा होगी.

जैसे-जैसे देश 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, भारत एक अनुकरणीय मार्ग प्रशस्त कर रहा है. एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था, अति आधुनिक नित नये इनोवेशन और शासन व्यवस्था के प्रति एक आत्मनिर्भर नए दृष्टिकोण के साथ, 1.4 बिलियन का यह देश अवसरों का इंतज़ार नहीं कर रहा है; बल्कि उन्हें निर्मित कर रहा है.

इन सबके बीच, न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 ऐसे समय में आ रहा है जब हर निर्णय, हर नीति और हर सफलता भारत की नियति की एक नई परिभाषा लिख रही है. सवाल यह नहीं है कि भारत नेतृत्व करेगा या नहीं – बल्कि यह है कि नेतृत्व का यह युग अब कितनी दूर है.

इस बड़े बदलाव के केंद्र में भारत की प्रगति के लिए हो रहे अथक प्रयास हैं. मूलभूत ढांचे का अभूतपूर्व गति से विस्तार हो रहा है – एक्सप्रेसवे स्मार्ट कॉरिडोर में बदल रहे हैं, और रेल नेटवर्क हाई-स्पीड लाइफलाइन बन रहे हैं, भारत प्रतिदिन 37 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग बना रहा है, यह रफ्तार दुनिया में सबसे तेज़ है.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना हाई-स्पीड रेल यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है, जबकि भारत के मेट्रो नेटवर्क का 900 किलोमीटर से अधिक तक विस्तार हो चुका है, जो इसे पूरी दुनिया में पाँचवाँ सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाता है. साथ ही, डिजिटल इनोवेशन नए वैश्विक स्तर पर नए मापदंड स्थापित कर रहा है, जो AI, सेमीकंडक्टर और फिनटेक उद्योगों को नया स्वरूप दे रहे हैं. भारत डिजिटल भुगतान में वैश्विक स्तर पर सबसे अग्रणी स्थान रखता है, जहाँ UPI द्वारा हर महीने 14 बिलियन से अधिक के लेनदेन होते हैं.

हालाँकि, प्रगति की कोई भी कहानी चुनौतियों के बिना पूरी नहीं होती. मूलभूत संरचना के विस्तार के दौरान पर्यावरण संबंधी समस्याओं, शहरी भीड़भाड़ और स्थाई संसाधनों के प्रबंधन को ध्यान में रखना चाहिए. डिजिटल क्रांति के मार्ग में साइबर सुरक्षा के खतरों, डेटा गोपनीयता की समस्याओं और शहरी-ग्रामीण डिजिटल संबंधी दूरियों को दूर करने की आवश्यकता जैसी बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान पूरे विश्व में बदलते राजनीतिक परिवेश आपूर्ति प्रणाली से जुड़ी श्रृंखला, व्यवसायिक सौदों और नीतिगत समझौतों में नई जटिलताएँ उत्पन्न कर रहे हैं. आगे रास्ता साफ और स्पष्ट हो इसके लिए न केवल महत्वाकांक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता और अनुकूल वातावरण बहुत जरूरी है.

यही कारण है कि न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 सिर्फ़ एक और समिट से कहीं बढ़कर है – यह सबसे बड़ा मंच है जहाँ नेतृत्वकर्ता चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, देश के विकास के हित में उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में अपने गहन चिंतन और विवेक पूर्ण विचार व्यक्त करेंगे और भारत के भविष्य को आकार देने वाले समाधानों को आगे बढ़ाएंगे. और इस वर्ष इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए मंच पर भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी; भारत सरकार के रेल, सूचना और प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव; भारत सरकार के केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर; भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी; महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य सम्माननीय जन शामिल होंगे.

उनका विवेक पूर्ण मार्गदर्शन न केवल भारत के प्रक्षेपवक्र को परिभाषित करेगा बल्कि एक ऐसी दृष्टि को भी प्रेरित करेगा जो अटल और अजेय होगी. यह शिखर सम्मेलन सिर्फ़ एक विचार विमर्श का मंच नहीं है – यह एक घोषणा है. भविष्य आने वाला नहीं है. भविष्य भारत है. 8 और 9 अप्रैल को हमारे साथ जुड़िए और इस महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनिए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 07, 2025, 14:00 IST

homenation

न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025: भारत के भविष्य की दिशा में कदम

Read Full Article at Source