पंजाब के शख्स ने बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रतिमा पर उड़ाए डॉलर, जांच के आदेश

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 10:45 IST

Baba Balak Nath Temple: हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर में एक श्रद्धालु ने प्रतिमा पर विदेशी मुद्रा फेंकी, जिससे आग लगने की स्थिति बनी. पुजारी ने समय रहते नोट हटाया. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

पंजाब के शख्स ने बाबा बालक नाथ मंदिर में प्रतिमा पर उड़ाए डॉलर, जांच के आदेश

बाबा बालक नाथ की प्रतिमा पर विदेशों नोटों की बौछार.

हाइलाइट्स

पंजाब के श्रद्धालु ने बाबा बालक नाथ मंदिर में डॉलर फेंके.मंदिर में आग लगने की स्थिति बनी, पुजारी ने समय रहते रोका.घटना की जांच के आदेश, श्रद्धालुओं में आक्रोश.

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है. जानकारी के अनुसार, पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने मंदिर की पवित्र गुफा में बाबा बालक नाथ जी की प्रतिमा पर विदेशी मुद्रा फेंक दी. इस दौरान नोटों की गड्डियाँ गुफा में बिखर गईं और एक नोट जलते दीपक पर गिर गया, जिससे आग लगने की स्थिति बन गई थी. लेकिन गुफा में मौजूद पुजारी ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए उस नोट को हटा दिया, जिससे एक संभावित हादसा टल गया.

हैरानी की बात यह है कि वहाँ उपस्थित अन्य पुजारियों ने भी इस अनुचित कृत्य का विरोध नहीं किया. इस घटना ने मंदिर परिसर में धार्मिक आचरण और मर्यादा के उल्लंघन का गंभीर मामला खड़ा कर दिया है, जिससे श्रद्धालु आक्रोशित हैं.

श्रद्धालुओं का कहना है कि जहाँ आम भक्तों को धार्मिक अनुष्ठानों के कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है, वहीं कुछ लोग धनबल के सहारे आस्था के स्थानों पर अनुचित आचरण करने से नहीं हिचकिचाते. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तीखी निंदा कर रहे हैं. प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग उठ रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष उषा बिरला ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बाबा जी की प्रतिमा पर नोट फेंकना बहुत ही शर्मनाक कार्य है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुजारी ने नोट को नहीं हटाया होता तो आगजनी की बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उन्होंने मंदिर प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. स्थानीय निवासी विकास शर्मा ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए इस तरह के श्रद्धालुओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

हिमाचल प्रदेश के बाबा बालक नाथ मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालु ने पवित्र गुफा में बाबा बालक नाथ जी की प्रतिमा पर डॉलर उड़ाए. डीसी ने दिए जांच के आदेश.#bababalaknathtemple #punjab #HimachalPradesh pic.twitter.com/Gmm1vg81zw

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 10, 2025


जांच के आदेश दिएः डीसी

मंदिर न्यास चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को मर्यादा का पालन करना चाहिए और इस तरह की घटना के लिए जांच के आदेश दिए जा रहे हैं.

Location :

Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh

First Published :

April 10, 2025, 10:45 IST

Read Full Article at Source