Last Updated:December 17, 2025, 08:24 IST
Punjab Local Body Election Results Live: पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. इस बार वहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का विपक्षी कांग्रेस, शिरोमण...और पढ़ें

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे.
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. यहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिस पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं. इन चुनावों को ग्रामीण राजनीति की दिशा तय करने वाला अहम मुकाबला माना जा रहा है.
इस बार पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे. ब्लॉक समिति की सीटों पर 8314 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि जिला परिषद की सीटों के लिए 1265 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. इस तरह दोनों चुनावों में कुल 9579 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे. इनमें से 196 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिन्हें बिना मतदान के ही जीत मिली.
रविवार को हुए मतदान में कुल 48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के दौरान कई जगहों पर तनावपूर्ण हालात जरूर देखने को मिले. कुछ इलाकों से पथराव और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं, लेकिन कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.
December 17, 202508:22 IST
Punjab Nikay Chunav Result Live: पंजाब निकाय चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, 196 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत
पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह से ही काउंटिंग सेंटरों पर गहमागहमी देखी जा रही है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यहां अमृतसर से जिला परिषद के 3 उम्मीदवार और ब्लॉक समिति के 66 उम्मीदवारों सहित कुल 196 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं. इन सीटों पर केवल एक-एक नामांकन होने के चलते मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. मतगणना के नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों में उत्सुकता बनी हुई है.
December 17, 202507:53 IST
कांग्रेस विधायक का गुरदासपुर में फर्जी वोट डलवाने का आरोप
गुरदासपुर जिले के चनहिया गांव में कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने एक पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वहां तैनात महिला कर्मचारियों ने भी इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद संबंधित अधिकारी को हटा दिया गया. मामले की जानकारी उपायुक्त और चुनाव आयोग को दी गई, जिसके बाद जांच कराई गई.
December 17, 202507:28 IST
Punjab Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस, आकाली का AAP पर सरेआम धांधली का आरोप
Punjab Local Body Election Results Live Updates: पंजाब के जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में विपक्षी दलों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस और अकाली दल का कहना है कि चुनावों में सरेआम धांधली हुई और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. विपक्ष ने राज्य चुनाव आयोग पर भी निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहने का आरोप लगाया.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया कि मुक्तसर जिले के बबनिया गांव में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के इशारे पर मतदान एजेंटों को जबरन बाहर निकाल दिया गया. वड़िंग ने इस मामले में मुक्तसर के एसएसपी से बात की और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. शिरोमणि अकाली दल ने भी इसी गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर आयोग को शिकायत सौंपी.
Location :
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
First Published :
December 17, 2025, 07:25 IST

2 hours ago
