Last Updated:April 10, 2025, 07:44 IST
UKSSSC Recruitment 2025 Sarkari Naukri: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के तहत ग्रुप C की नौकरी (Govt Jobs) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जो कोई भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं, वे सब...और पढ़ें

Sarkari Naukri UKSSSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
UKSSSC Recruitment 2025: अगर आप पटवारी, लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C कैटेगरी के तहत कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यूकेएसएसएससी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 15 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 416 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इन पदों पर होगी बहाली
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर– 3 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 3 पद
असिस्टेंट सुपरिटेंडेट– 5 पद
रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी) – 119 पद
रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (लेखपाल) – 61 पद
ग्राम विकास अधिकारी – 205 पद
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 16 पद
रिसेप्शनिस्ट – 3 पद
असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट – 1 पद
फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
यूकेएसएसएससी के इन पदों के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए जरूरी आयुसीमा
जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पदवार से संबंधित होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के लिए योग्य होंगे.
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 300 रुपये
SC/ST/EWS/दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 150 रुपये
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
UKSSSC Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
UKSSSC Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “UKSSSC ग्रुप C भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
First Published :
April 10, 2025, 07:44 IST