Last Updated:July 29, 2025, 15:27 IST
Foreign University Campus: हायर एजुकेशन के लिए यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का रुख करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अब 15 विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस भारत में ही खुलेंगे.

हाइलाइट्स
भारत में खुलेंगे 15 विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस.विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस से छात्रों को कम खर्च में बेहतरीन शिक्षा मिलेगी.भारत सरकार ने 4 प्रमुख यूनिवर्सिटीज को LOI सौंपा.नई दिल्ली (Foreign University Campus). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. इसमें भी ज्यादातर यूके या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. बीच-बीच में यूजीसी स्टूडेंट्स को विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से अलर्ट रहने की गाइडलाइंस जारी करता है. अब भारत सरकार ने उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए कई नामी विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस भारत में खोले जाएंगे.
इसके बाद भारतीय स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिग्री के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में बताया कि सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम (UK) की चार प्रमुख यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस खोलने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंप दिया है. इससे स्टूडेंट्स को अपने देश में रहकर ही विदेशी डिग्री, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट के बेहतरीन मौके मिल सकेंगे. यह कदम नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत उठाया गया है.
ग्लोबल एजुकेशन हब बनेगा भारत
नई शिक्षा नीति 2020 भारत को ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने पर फोकस्ड है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विदेशी यूनिवर्सिटीज के आने से न केवल स्टूडेंट्स को विश्वस्तरीय शिक्षा का फायदा मिलेगा, बल्कि देश में रिसर्च, टेक्नोलॉजी और शिक्षा की क्वॉलिटी में भी बड़ा सुधार होगा. इसके अलावा लाखों स्टूडेंट्स को कम खर्च में विदेश जैसी शिक्षा यहीं मिल सकेगी. इससे समय और पैसे की काफी बचत होगी. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में भारत की यूनिवर्सिटीज भी ग्लोबल रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंचें.
किन विदेशी यूनिवर्सिटी को मिली मंजूरी?
भारत सरकार ने अब तक कुल 15 विदेशी संस्थानों को देश में कैंपस खोलने की मंजूरी दी है. इनमें हाल ही में जिन 4 यूनिवर्सिटियों को LOI सौंपा गया है, उनके नाम नीचे चेक कर सकते हैं-
ये यूनिवर्सिटीज भारत के अलग-अलग शहरों में कैंपस खोलेंगी, जिससे देशभर के स्टूडेंट्स को फायदा होगा.
शिक्षा समागम 2025 में हुई घोषणा
29 जुलाई 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 में इस बात का ऐलान किया गया. इस समागम में NEP 2020 के पांच साल पूरे होने पर अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई और आगे की दिशा तय की गई. इस मौके पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEP 2020 के कारण ही भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में इतना बड़ा बदलाव संभव हो पाया है. इन विदेशी यूनिवर्सिटीज के भारत में आने से छात्रों को कम फीस में इंटरनेशनल लेवल की डिग्री हासिल करने का मौका मिलेगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें