परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे वक्ता, भारत के विकास गाथा की दिखाएंगे तस्वीर

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 08:36 IST

Rising Bharat Summit 2025: राइजिंग भारत समिट का आयोजन 8-9 अप्रैल को हो रहा है. इसमें परिवहन मंत्री सहित करीब 100 वक्ता शामिल होंगे.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे वक्ता, भारत के विकास गाथा की दिखाएंगे तस्वीर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

हाइलाइट्स

राइजिंग भारत समिट 2025 का आयोजन 8-9 अप्रैल को नई दिल्ली में होगा.नितिन गडकरी समिट में वक्ता के रूप में शामिल होंगे.समिट में 100 से अधिक वक्ता और 75 से अधिक सत्र होंगे.

Rising Bharat Summit 2025: देश के नंबर वन न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया के राइजिंग भारत समिट 2025 का आयोजन 8-9 अप्रैल को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहा है. राइजिंग भारत समिट का फोकस भारत की प्रगति, वैश्विक स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर है. इस राइजिंग भारत समिट में 75 से अधिक सत्र होंगे. इसमें 100 से अधिक वक्ता शामिल होंगे. इसमें ग्लोबल लीडर, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ और नवाचार करने वाले भाग लेंगे. इस बार मुख्य फोकस भारत की आर्थिक नीतियां, तकनीकी नवाचार, एआई-आधारित शासन, शहरीकरण और युवाओं की भूमिका पर होगा. यह भारत के आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक मंच प्रदान करता है. पीएम मोदी से लेकर देश-दुनिया के दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं. इसी में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.

नितिन गडकरी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म 27 मई 1957 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जयराम गडकरी और माता का नाम भानुताई गडकरी था. नितिन गडकरी ने अपनी पढ़ाई नागपुर से पूरी की. उन्होंने जी.एस. कॉमर्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक और फिर नागपुर विश्वविद्यालय से कानून (एलएल.बी.) की डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया.

नितिन गडकरी का राजनीतिक सफर बहुत कम उम्र से शुरू हुआ. 1976 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े, जो भाजपा की छात्र शाखा है. इसके बाद, 24 साल की उम्र में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें जल्द ही पार्टी में ऊंचा स्थान दिलाया. 1989 में वे पहली बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य चुने गए. 1995 से 1999 तक वे महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए, जिसके कारण उन्हें फ्लाईओवर मैन कहा जाने लगा.

2009 में नितिन गडकरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. उस समय वे सबसे कम उम्र के अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल 2013 तक रहा. 2014 में वे नागपुर से लोकसभा सांसद चुने गए और केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने. इस पद पर उन्होंने देश भर में सड़कों और हाईवे के निर्माण को तेज किया. उनकी देखरेख में भारत का सड़क नेटवर्क बहुत बेहतर हुआ है. इसके अलावा, वे जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण जैसे मंत्रालयों को भी संभाल चुके हैं.

इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी डी सैक्स, नथिंग के सह-संस्थापक अकिस एंजेलीडिस और एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान जैसे दिग्गज वक्ता शामिल होंगे. चलिए राइजिंग भारत समिट में शामिल होने वाले  प्रमुख स्पीकर्स के नाम जानते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय विदेश मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र जेफरी डी सैक्स, अमेरिकी अर्थशास्त्री  स्कॉट केली, पूर्व अंतरिक्ष यात्री नासा एक्सिस इवेंजेलिडिस, सह-संस्थापक, नथिंग एवी डिचटर, इजरायल के कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री नमल राजपक्षे, श्रीलंका की संसद के सदस्य  चंद्रिका टंडन, भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी और ग्रैमी विजेता विजय अमृतराज, इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी इरिना घोष, प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया जय कोटक, सह-प्रमुख, कोटक811 और एसवीपी समूह संबंध नीरज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार अध्यक्ष, एशिया-प्रशांत सिंगापुर सिंधु गंगाधरन, अध्यक्ष, NASSCOM और प्रबंध निदेशक, SAP लैब्स इंडिया आशीष चौहान, प्रबंध निदेशक और सीईओ, NSE  करण सिंह, बैन एंड कंपनी के भारत के अध्यक्ष, APAC स्थिरता और जिम्मेदारी अभ्यास नेता देबजानी घोष, विशिष्ट फेलो, नीति आयोग

First Published :

April 08, 2025, 08:36 IST

homenation

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे वक्ता, भारत के विकास गाथा की दिखाएंगे तस्वीर

Read Full Article at Source