Last Updated:December 14, 2025, 12:28 IST
West Bengal Interim Budget: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले चुनाव आयोग की ओर से चलाए गए SIR अभियान को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब एक खास तैयारी में जुटी हैं.
West Bengal Interim Budget: SIR पर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंतरिम बजट पेश करने की तैयारी कर रही हैं. (फाइल फोटो/PTI)West Bengal Interim Budget: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में होने वाले हैं और इसमें पांच महीने से भी कम समय बचा है. इससे पहले राज्य सरकार ने अंतरिम बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, राज्य विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन यह परंपरागत रूप से फरवरी में आयोजित किया जाता है. इस संदर्भ में, नबन्ना ने विभिन्न राज्य विभागों को बजट सत्र की तैयारियों को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देशों की एक श्रृंखला जारी की है, क्योंकि बजट सत्र फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. यह जानकारी मिली है कि कई विभागों ने बजट संबंधी कार्य शुरू कर दिए हैं.
राज्य के वित्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा ने राज्य सरकार के स्वामित्व वाले वाणिज्यिक और अर्ध-वाणिज्यिक संस्थानों को 2026-27 के बजट प्रकाशन की तैयारी प्रक्रिया के तहत पिछले तीन वित्तीय वर्षों के खाते प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है. यह निर्देश सभी विभागों के प्रधान सचिवों को भेजा गया है और उनसे बजट संबंधी कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया गया है. विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निगमों के वित्तीय विवरणों को समय पर प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. ये विवरण निर्धारित बजट प्रकाशन दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार की गई समेकित सूची में शामिल किए जाने हैं.
अधिसूचना में क्या है?
अधिसूचना में राज्य के निर्धारित ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 2026-27 के बजट प्रकाशन को पूरा करने की अंतिम तिथि भी निर्दिष्ट की गई है. बजट प्रकाशन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी 24 दिसंबर तक एकत्र करके जमा करनी होगी. दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी प्रासंगिक डेटा वित्त विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है. सभी विभागों के प्रधान सचिवों को इस मामले को अत्यंत अत्यावश्यक मानते हुए निपटाने का निर्देश दिया गया है.
सीएम ममता का खास निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक समीक्षा बैठकों के दौरान अधिकारियों को बार-बार निर्देश दिया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास से संबंधित गतिविधियों के कारण चल रहे विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले विकास का संदेश हर घर तक पहुंचना चाहिए. इन निर्देशों के अनुरूप, राज्य सचिवालय ने अब दोहराया है कि विभागों को आगामी बजट सत्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी वित्त विभाग के पोर्टल पर समय पर अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 14, 2025, 12:28 IST

7 hours ago
