Last Updated:December 15, 2025, 19:20 IST
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. (फाइल फोटो)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) / द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) आतंकवादी संगठन सहित सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की.
चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले में सहायक सबूतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है. इसमें प्रतिबंधित LeT/TRF पर पहलगाम हमले की योजना बनाने, सुविधा देने और उसे अंजाम देने में उसकी भूमिका के लिए एक कानूनी इकाई के रूप में आरोप लगाया गया है. इस हमले में, जिसमें पाक-प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर लक्षित हत्याएं की गईं, 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे.
पाकिस्तानी हैंडलर आतंकवादी साजिद जट्ट का नाम भी जम्मू में NIA विशेष अदालत के समक्ष दायर 1,597 पन्नों की चार्जशीट में आरोपी के रूप में शामिल है. NIA की चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें घातक आतंकी हमले के हफ्तों बाद जुलाई 2025 में श्रीनगर के दाचीगाम में ऑपरेशन महादेव में भारतीय सुरक्षा बलों ने कार्रवाई के दौरान मार गिराया था. तीनों की पहचान फैसल जट्ट @ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर @ जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है.
LeT/TRF, साथ ही ऊपर बताए गए चार आतंकवादियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023, शस्त्र अधिनियम, 1959 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के संबंधित प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं. अपनी चार्जशीट में, NIA ने आरोपियों के खिलाफ भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए दंडात्मक धारा भी लगाई है.
NIA ने पिछले लगभग 8 महीनों तक चली एक विस्तृत वैज्ञानिक जांच के माध्यम से, मामले RC-02/2025/NIA/JMU में साजिश का पता पाकिस्तान तक लगाया, जो लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. दो आरोपी परवेज़ अहमद और बशीर अहमद जोथट को 22 जून 2025 को NIA ने आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई है. पूछताछ के दौरान, दोनों लोगों ने हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकवादियों की पहचान बताई थी, और यह भी पुष्टि की थी कि वे प्रतिबंधित LeT आतंकी संगठन से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.
मामले में आगे की जांच जारी है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 19:20 IST

2 hours ago
