Live now
Last Updated:July 29, 2025, 12:13 IST
Sansad Live: आज संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम टेरर अटैक पर चर्चा होगी. लोकसभा में आज चर्चा का दूसरा दिन है वहीं राज्यसभा में आज चर्चा की शुरुआत होगी. इस दौरान पक्ष और विपक्ष की ओर से खूब तीखे ...और पढ़ें

आज संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी.
Sansad Live: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार सातवां दिन है. आज लोकसभा में दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा होगी. इस मुद्दे पर सोमवार को निचले सदन में चर्चा की शुरुआत हुई थी. राज्यसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत होगी. सोमवार को इस मसले पर लोकसभा में देर रात करीब 12 बजे तक चर्चा हुई. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी. सोमवार को चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं. चर्चा की शरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं शेर हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दिखाया है.
पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकवादी मारे गए- अमित शाह
भाषण के दौरान ने गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकवादी मारे गए. इन तीनों आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी मारे गए- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शाह ने ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी. सोमवार को हुए इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए. इसे सेना, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस ने चलाया.
Sansad Live: अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा में बोलेंगी प्रियंका गांधी
Sansad Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दोपहर 1:30 बजे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाम पांच बजे लोकसभा में भाषण देंगे. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह का भाषण करीब 12:40 बजे होगा.
Sansad Live: मनीष तिवारी का फिर छलका दर्द- जो मेरी चुप्पी नहीं समझते हैं....
Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बोलने का मौका नहीं मिलने पर सांसद मनीष तिवारी का फिर दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि जो मेरी चुप्पी नहीं समझते हैं वे मेरे शब्दों को नहीं समझ सकते हैं.
सवालों का जवाब नहीं दे रही सरकार- सांसद इमरान मसूद
सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि कांग्रेस लगातार जो सवाल कर रही है सरकार उसका जवाब नहीं दे पा रही है. सोमवार को देश ने देखा कि गृहमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद किसी की जमीन हथियाना नहीं था. POK की जमीन हमारी है. हम पाकिस्तान की जमीन नहीं ले रहे हैं हम अपनी जमीन की बात कर रहे हैं जो हमारा था हमारा रहेगा. जब हमने ले लिया था तो आपने एक इशारे के ऊपर सबको वापस कर दिया.
Sansad Live: सांसद आलोक शर्मा लोकसभा के द्वार पर चक्कर खाकर गिरे
Sansad Live: भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा लोकसभा के द्वार पर चक्कर खाकर गिर गए. CISF ने डॉक्टर बुलाया. इलाज जारी है.
Sansad Live: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Sansad Live: विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Sansad Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, पीएम दे सकते हैं जवाब
Sansad Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज लोकसभा में शाम छह बजे के लगभग पीएम मोदी और उससे पहले राहुल गांधी भाषण हो सकता है. राज्यसभा में आज दोपहर एक बजे राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे.
Sansad Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी, पीएम मोदी से तुरंत पहले बोल सकते हैं
Sansad Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पीएम मोदी से तुरंत पहले बोल सकते हैं. पीएम मोदी पूरी चर्चा का जवाब देंगे. अगर आज चर्चा खत्म हो जाती है तो पीएम मोदी शाम 6-7 बजे भाषण दे सकते हैं.
Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर पार्टी द्वारा बोलने का मौका न दिए जाने पर मनीष तिवारी ने जताई नाराजगी
Sansad Live: मनीष तिवारी ने खुद को और शशि थरूर को पार्टी द्वारा बोलने का मौका न दिए जाने पर गाने के जरिए अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहीं का गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं. एक तरह से मनीष कह रहे है कि वो भारत की बात करते रहेंगे मतलब देश को जहां जरूरत होगी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम करेंगे और देश के दवाओं पर पार्टी लाइन के खांचे में नहीं बंधेंगे चाहे उसका अंजाम कुछ भी हो.
Sansad Live: पीओके वासप नहीं लाना चाहती मोदी सरकार- राजनाथ के बहाने संजय राउत का आरोप
Sansad Live: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है कि राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि हमारा इरादा पीओके लेने का नहीं है. यह बहुत गंभीर बात है. भाजपा ने पहले भी बार-बार कहा है कि वह पीओके लेगी. यह स्पष्ट है कि यह सरकार पाकिस्तान से लड़ना नहीं चाहती; वे ‘अखंड भारत’ नहीं बनाना चाहते और पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को वापस नहीं लेना चाहते. इस बयान की निंदा की जानी चाहिए…
Sansad Live: अमित शाह दोपहर 12-12:30 दे सकते हैं भाषण
Sansad Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी बोलेंगे. चर्चा पूरी होने पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और एस. जयशंकर के भाषण की तारीफ की है. दोपहर 12-12.30 बजे गृह मंत्री अमित शाह बोल सकते हैं. प्रधानमंत्री के बोलने का समय अभी तय नहीं है, अगर चर्चा पूरी हो रही है तो प्रधानमंत्री शाम 6-7 बजे बोल सकते हैं. अगर चर्चा बुधवार तक चलती है तो फिर बुधवार को पीएम बोल सकते हैं.