पहली बार में पास की UPSC परीक्षा, 22 साल की उम्र में बनीं IPS, 5 साल में...

1 month ago

IPS Kamya Mishra Story: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी मानी जाने वाली काम्‍या मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं. काम्‍या उस समय भी चर्चा में आईं थी, जब हाल ही में उन्‍हें बिहार में हुए एक जीतन सहनी हाईप्रोफाइल मर्डर कांड के जांच की जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई थी, जिसमें उन्‍होंने कई खुलासे भी किए. वह वर्तमान में बिहार के दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं. काम्‍या ने अपना इस्‍तीफा बिहार पुलिस मुख्‍यालय को भेज दिया है. आपको बता दें कि काम्‍या मिश्रा ने महज 5 साल की पुलिस की नौकरी के बाद इस्‍तीफा देने का फैसला लिया है. वह वर्ष 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

22 साल की उम्र में बन गईं IPS
संघ लोकसेवा आयोग यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वालों के लिए काम्‍या मिश्रा एक बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्‍होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. काम्‍या ने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी. उनकी पढ़ाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काम्‍या ने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा दी और प्री, मेंस से लेकर इंटरव्‍यू तक सब क्‍लियर करके आईपीएस बन गईं. काम्‍या मिश्रा को हिमाचल कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन बाद में उन्‍होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया.

12वीं पाए 98% मार्क्‍स
यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले की बात करें तो काम्‍या मिश्रा ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्‍स हासिल किए थे. 98.6% अंकों के साथ वह रीजनल टॉपर बनीं थीं. काम्‍या ने आगे की पढ़ाई दिल्‍ली से की. उन्‍होंने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और यही से उन्‍होंने स‍िविल सेवा की तैयारी भी की. काम्‍या ने सिविल सर्विसेज की तैयारी ग्रेजुएशन के दौरान ही की.

अब दे दिया इस्‍तीफा
जिस आईएएस आईपीएस के पद के लिए सालों साल एक कर देते हैं, उसी पद से अब काम्‍या मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने महज 5 साल में नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया है, हालांकि उन्‍होंने इसे अपना व्‍यक्‍तिगत व पारिवारिक कारण बताया है. काम्‍या मिश्रा ने यह भी बताया है कि यह फैसला इतना आसान नहीं है, लेकिन वह परिवार को समय नहीं दे पा रही थीं, जिसकी वजह से उन्‍हें यह निर्णय लेना पड़ा.

Tags: Bihar News, IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 13:18 IST

Read Full Article at Source