पहले कीचड़ में धकेला, फिर जमकर कूटा...रंजिश के चलते बहू ने सास से लिया बदला

4 hours ago

Last Updated:April 07, 2025, 17:54 IST

Crime News: तिरुवन्नामलाई में एक बहू ने पुरानी दुश्मनी के चलते अपनी सास पर खेत में झाड़ू और हाथों से हमला कर दिया. सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पहले कीचड़ में धकेला, फिर जमकर कूटा...रंजिश के चलते बहू ने सास से लिया बदला

बहू ने सास को खेत में पीटा

तिरुवन्नामलाई जिले के एक छोटे से गांव कोल्लामेडु में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहू ने अपनी सास पर खेत में हमला कर दिया. यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, लेकिन यह हकीकत है. 62 साल की बुजुर्ग महिला चिन्नाप्पा पर उनकी बड़ी बहू ने खुलेआम हमला किया, जिससे गांव वाले भी हैरान रह गए.

परिवार में पहले से था तनाव
चिन्नाप्पा अपने छोटे बेटे गोपी की जमीन पर खेती कर रही थीं. गोपी अपनी पत्नी के साथ विदेश में रहता है. वहीं, बड़ा बेटा पलानी अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ उसी गांव में रहता है. बताया जा रहा है कि सास और बहू के बीच पहले से ही अनबन चल रही थी. पुराने झगड़ों ने इस हिंसा की नींव रख दी थी.

खेत में हुआ हमला
4 अप्रैल की शाम को जब परिवार के बाकी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी बहू राजेश्वरी ने गुस्से में आकर अपनी सास चिन्नाप्पा पर हमला बोल दिया. वह उन्हें झाड़ू से मारने लगी और उनके बाल खींचकर हाथों से भी पीटा. यह सब तब हुआ जब घर के बाकी सदस्य खेत में मौजूद थे और छोटा बेटा बरामदे में बैठा हुआ था.

पति बना मूक दर्शक
सबसे हैरानी की बात ये रही कि जब राजेश्वरी का पति पलानी वहां पहुंचा और अपनी मां को पिटते हुए देखा, तब भी उसने तुरंत कुछ नहीं किया. थोड़ी देर बाद उसने किसी तरह से लड़ाई रोकी और अपनी पत्नी को वहां से ले गया. यह देख वहां मौजूद लोगों को भी गुस्सा आ गया, लेकिन किसी ने झगड़े में बीच-बचाव नहीं किया.

पुलिस तक पहुंचा मामला
घटना के बाद, सास चिन्नाप्पा ने कलसप्पक्कम पुलिस स्टेशन में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
इस घटना ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है. लोग कह रहे हैं कि आपसी रिश्तों में इस तरह की कड़वाहट बहुत दुखद है. जहां सास-बहू का रिश्ता प्यार और देखभाल का होता है, वहां इस तरह की हिंसा समाज को सोचने पर मजबूर कर देती है.

First Published :

April 07, 2025, 17:53 IST

homenation

पहले कीचड़ में धकेला, फिर जमकर कूटा...रंजिश के चलते बहू ने सास से लिया बदला

Read Full Article at Source