पहले क्‍लीन चिट, फिर जांच के आदेश, क्‍या है पवन कल्‍याण ट्रैफिक जांच विवाद?

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 07:58 IST

Pawan Kalyan News: आंध्र प्रदेश के डिप्‍टी सीएम पवन कल्‍याण पर छात्रों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि विशाखापत्‍तनम में उनके काफिले के कारण वो फंसकर अपना जेईई का एग्‍जाम नहीं दे पाए. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस...और पढ़ें

पहले क्‍लीन चिट, फिर जांच के आदेश, क्‍या है पवन कल्‍याण ट्रैफिक जांच विवाद?

पवन कल्‍याण ने खुद जांच के आदेश दिए. (File Photo)

हाइलाइट्स

पवन कल्‍याण के काफिले के कारण छात्रों का JEE एग्‍जाम छूटने का आदेशविशाखापत्‍तनम पुलिस ने पहले कहा कि छात्र देरी से सेंटर के लिए निकले.अब डिप्‍टी सीएम ने पुलिस को ही इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं.

नई दिल्‍ली. आंद्र प्रदेश के डिप्‍टी सीएम पवन कल्‍याण पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले के कारण वो बुरी तरह ट्रैफिक जाम में फंस गए और जेईई की परीक्षा नहीं दे पाए. यह घटना पवन कल्‍याण के विशाखापत्‍तनम दौरे के दौरान हुई. मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस घटना से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि छात्रों का एग्‍जाम सेंटर में रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे था. वो देरी से निकले, जिसके कारण वो सेंटर पर नहीं पहुंच पाए. पुलिस के स्‍टेटमेंट के बाद पवन कल्‍याण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

डिप्‍टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि कहा जा रहा है कि उनके काफिले के कारण छात्र पेंडुर्थी में जेईई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. लिहाजा विशाखापत्तनम पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच करें, जिसमें काफिले के लिए यातायात को कितनी देर तक रोका गया? छात्रों के परीक्षा केंद्र के रास्ते पर यातायात की स्थिति क्या थी? सर्विस रोड पर यातायात नियंत्रित था या नहीं? इससे पहले छात्रों की तरफ से कहा गया था कि वो जाम में फंसकर सोमवार सुबह अपनी इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा सेंटर तक नहीं  पहुंच पाए. उन्‍हें जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए देरी से सेंटर के अंदर घुसने नहीं दिया गया. छात्रों ने दावा किया कि उन्हें सुबह 8:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना था, लेकिन यातायात की भीड़ के कारण उन्हें देरी हो गई.

पवन कल्‍याण विवाद पर पुलिस ने क्‍या कहा?
पवन कल्‍याण से जुड़े पूरे प्रकरण पर पुलिस की तरफ से कहा गया कि छात्रों को सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना था. परीक्षा केंद्र का गेट सुबह 8:30 बजे बंद हो गया था. विशाखापत्‍तनम पुलिस ने कहा कि डिप्‍टी सीएम का काफिला सुबह 8:41 बजे उस क्षेत्र से गुजरा. पुलिस ने ट्रैफिक को सुबह 8:30 बजे तक नहीं रोका था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो. पुलिस ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित छात्रों की संख्या अधिक थी, लेकिन सोमवार को संख्या कम रही. इससे यह पता चलता है कि छात्रों की देरी के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं.

First Published :

April 08, 2025, 07:58 IST

homenation

पहले क्‍लीन चिट, फिर जांच के आदेश, क्‍या है पवन कल्‍याण ट्रैफिक जांच विवाद?

Read Full Article at Source