महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है. लोकमत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जिन बागी नेताओं ने पर्चे दाखिल किए हैं, वे अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे. सबसे बात हो गई है. जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने बड़ी जीत दर्ज की. उससे कैसे निपटेंगे? इस पर शिंदे ने कहा- तब विपक्ष के नेताओं ने एक फर्जी नैरेटिव सेट किया था और वे इसमें सफल हो गए. लेकिन अब वे सफल नहीं होने वाले. क्योंकि पहले खटाखट-खटाखट की बात करते हैं और अब कहते हैं कि पैसे नहीं हैं.
शिंदे ने कहा, लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान बदल देंगे, आदिवासियों का आरक्षण छिन जाएगा जैसे मुद्दे उठाए और इसे माइक्रो लेवल तक ले गए. दहशत फैलाने की कोशिश की. इसमें वे सफल हो गए. लेकिन फेक नेरेटिव ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. एक ही बार चलता है. अब फ्री स्कीम को ही देख लीजिए. पहले गारंटी का ऐलान कर देते हैं. फिर कहते हैं कि पैसा ही नहीं है. पहले खटाखट खटाखट अब पैसे ही नहीं है.
लड़की बहिन योजना बंद नहीं होगी
शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हम घर बैठकर फेसबुक लाइफ चलाने में विश्वास नहीं रखते. कोई भी सरकार आए, लड़की बहिन योजना बंद नहीं होगी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के कैंडिडेट उतारने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. कहा, हमने राज ठाकरे से इस बारे में विस्तार से बात की थी, लेकिन उन्होंने अपना कैंडिडेट खड़ा करना सही समझा.
मराठा समुदाय को आरक्षण देंगे
मराठा आरक्षण पर विपक्ष के आरोपों पर भी मुख्यमंत्री शिंदे ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, हम ओबीसी को नुकसान पहुंचाए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देंगे. विपक्ष ने मराठा समुदाय का इस्तेमाल किया है. मराठा लोगों को हम उनके जाल में फंसने नहीं देंगे. उन्हें पता है कि आरक्षण सिर्फ हमने दिया था और सिर्फ हम ही उनकी मांगों को पूरा कर सकते हैं.
Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 1, 2024, 22:05 IST