पहले लगाया पैग, फिर खाया अंडा, दिल्‍ली मेट्रो का वीडियो देख भिन्‍ना जाएगा माथा

2 days ago

Last Updated:April 07, 2025, 09:51 IST

Delhi Metro Alcohol Drinking Viral Video: दिल्‍ली मेट्रो में एक शख्‍स सीट पर बैठकर शराब पीता हुआ नजर आया. सामने बैठे किसी व्‍यक्ति ने उसका यह वीडियो बनाया. यह शख्‍स साथ में अंडे छीलकर खाता हुआ भी नजर आ रहा है. ...और पढ़ें

पहले लगाया पैग, फिर खाया अंडा, दिल्‍ली मेट्रो का वीडियो देख भिन्‍ना जाएगा माथा

दिल्‍ली मेट्रो का वीडियो इस वक्‍त वायरल हो रहा है. (Social Media)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली मेट्रो में एक युवक बैठकर शराब पीता नजर आया.यह युवक शराब के साथ छीलकर अंडे खाता हुआ नजर आया.डीएमआरसी के नियमों के तहत ऐसा करना अपराध है.

Delhi Metro Alcohol Drinking Viral Video: देश की राजधानी की लाइफलाइन दिल्‍ली मेट्रो में क्‍या शराब पीने की इजाजत है. यह सवाल हम नहीं पूछ रहे बल्कि बहुत से दिल्‍ली वाले वायरल हो रहे एक ताजा वीडियो को देखने के बाद DMRC यानी दिल्‍ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से पूछ रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्‍स सीट पर बैठकर शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह शख्‍स अपने साथ अंडे भी लेकर आया है. उबले हुए अंडे वो छीलकर शराब के साथ में खा रहा है. मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसपर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह वीडियो कब का है और किस मेट्रो लाइन पर यह शख्‍स था? इसका पता नहीं चल सका है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी कार्पोरेट कंपनी में काम करने वाला यह युवक दफ्तर से घर लौटते वक्‍त मेट्रो में बैठकर शराब पी रहा है. डीएमआरसी की तरफ से इसपर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र नामक एक एक्‍स हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए कहा इसे दिल्‍ली पुलिस और डीएमआरसी को टैग किया गया है. युवक के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त एक्‍शन लेने की अपील की गई है. नियमों के तहत किसी भी सार्वजनिक स्‍थान पर शराब पीना बैन है. मेट्रो सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ आमतौर पर जांच के दौरान अंदर शराब की बोतल ले जाने की इजाजत भी नहीं देती है. ऐसे में यह युवक मेट्रो के अंदर शराब कैसे लेकर पहुंचा? इसपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो में नृत्य प्रदर्शन की अपार सफलता के बाद पेश है शराब और अंडे का सेवन!@DelhiPolice @DCP_DelhiMetro को वीडियो की सत्यता की जांच करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

वीडियो साभार: सोशल मीडिया pic.twitter.com/O2Bm3GuGnx

— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) April 7, 2025

शराब पीकर मेट्रो में सफर करने की है इजाजत
नियमों के तहत DMRC शराब पीकर मेट्रो में सफर करने की इजाजत लोगों को देती है. केवल वो लोग ही शराब पीकर मेट्रो में सफर कर सकते हैं, जो पूरी तरह से होश में हैं. बुरी तरह नशे में धुत लोगों को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जाती. हालांकि मेट्रो में बैठकर शराब पीना अपराध की श्रेणी में आता है. कुछ साल पहले मेट्रो में नशे की हालत में सफर पर रोक लगा दी गई थी. इसपर खूब सवाल भी उठे. ऐसा इसलिए क्‍योंकि आशंका जताई जाने लगी कि अगर दिल्‍ली मेट्रो में शराब पीकर सफर करने की इजाजत नहीं दी गई तो ऐसे में ड्रिंक एंड ड्राइव को बढ़ावा मिलेगा, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है.

First Published :

April 07, 2025, 09:28 IST

homedelhi-ncr

पहले लगाया पैग, फिर खाया अंडा, दिल्‍ली मेट्रो का वीडियो देख भिन्‍ना जाएगा माथा

Read Full Article at Source