'पहले वाला सब क्या किया था जी...' NDA के नेता बनते ही नीतीश कुमार किस पर बरसे?

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 20:30 IST

CM Nitish kumar Speech: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए मिली जीत के बाद नीतीश कुमार ने अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी और गठबंधन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया. आरजेडी राज पर भी सीएम नीतीश ने बहुत बड़ी बात कह दी.

'पहले वाला सब क्या किया था जी...' NDA के नेता बनते ही नीतीश कुमार किस पर बरसे?एनडीए के नेता बनने के बाद सीएम नीतीश ने क्या कहा?

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद सीएम नीतीश कुमार चर्चा में हैं. वोटिंग के दिन से लेकर काउंटिंग के दिन तक नीतीशे ही नीतीशे कुमार की धूम थी. बुधवार को जब सीएम नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के नेता चुने गए तो उन्होंने माइक पकड़ ली. नीतीश कुमार माइक पकड़ते ही अपने पुराने अंदाज में लौट आए. नीतीश कुमार बोल रहे थे और बगल में बैठे विजय कुमार चौधरी मुक्सुरा रहे थे. जबकि, दोनों डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक दल के पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ध्यान से सुन रहे थे. वहीं, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी गंभीर सोच में नजर आए. नीतीश ने अपने छोटे संबोधन में पीएम के प्रति आभार जताया और आरजेडी राज पर जोरदार हमला बोला.

नीतीश कुमार 20 नवबंर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले एनडीए नेता चुने जाने पर सभी की नजरें उनके संबोधन पर थीं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा द्वारा नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने मंच पर आकर जो बातें कहीं, वह राजनीतिक रूप से बहुत छोटी लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण थीं.

पटना : बैठक में नीतीश कुमार का संबोधन, सभी को दिया धन्यवाद, विपक्ष पर नीतीश ने कसा तंज | pic.twitter.com/KlUftVmG8B

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में गठबंधन के सभी सदस्यों, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी नेताओं के सहयोग से ही गठबंधन ने यह बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द सरकार का गठन होने के बाद काम को सब मलिकर और तेजी से बढ़ाएंगे. जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.

नीतीश ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में कितना ज्यादा काम और सबों का सहयोग हो रहा है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी कितना ज्याजा घूमते हैं. हमलोग भी घूमते हैं. सब जगह से फायदा हो रहा है. आप जान लीजिए कि पहले से अपना राज्य अच्छा बढ़ रहा है और खूब आगे बढ़ेगा. और पहले वाला सब क्या किया था जी? कोई काम किया था जी?2005-06 से हमलोग आए हैं तो कितना काम हो रहा है. ई सब चीजवा पहले था? देखे थे कोई काम किया था? हम तो कहेंगे कि अब इस बार तो और ज्यादा विकास हो. सबलोग मिलकर पूरा करेंगे…’

नीतीश का छोटा, लेकिन असरदार भाषण

नीतीश कुमार का यह छोटा और भावनात्मक रूप से शांत संबोधन कई कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आमतौर पर नेता चुने जाने के बाद बड़ा और भाषणनुमा संबोधन देते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने केवल कुछ वाक्यों में ही अपनी बात पूरी कर दी. सोशल मीडिया यूजर्स इसे उनकी विनम्रता, कम बोलने और सीधे काम पर ध्यान केंद्रित करने की शैली के रूप में देख रहे हैं.

कुलमिलाकर नीतीश कुमार ने अपने छोटे से संबोधन से स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अब फिर से विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद को खत्म करके तेजी से काम शुरू करना चाहते हैं. उनका यह विनम्र और सीधा अंदाज ही उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

November 19, 2025, 20:30 IST

homebihar

'पहले वाला सब क्या किया था जी...' NDA के नेता बनते ही नीतीश कुमार किस पर बरसे?

Read Full Article at Source