पहाड़ों पर बारिश का कहर, राजस्थान का भी हाल बुरा, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

1 month ago

Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली में कई बारिश की ऐसी ही संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग (आईएमडी) राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास नम पूर्वी हवाएं मजबूत हो गई हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने की परिस्थितियां बनी हुई हैं.

गौरतलब है कि उत्तरी भारत में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बारिश हो रही है, खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बादल फटने की वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं, राजस्थान के जोधपुर और केकड़ी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बन गई है. उधर, टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में स्कूलों को छुट्टी घोषित कर दी गई है.

दिल्ली में भारी बारिश की है संभावना
आईएमडी ने बताया कि पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. मौसम प्रणाली की यह विशेषता मौसमी मानसून गर्त को अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में और दिल्ली में बने हुए हैं. इसके वजह से राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास नम पूर्वी हवाएँ मजबूत हो गई हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों में दिन के दूसरे पहर यानी कि 12 बजे के बाद से शाम तक हल्की से मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है.

अगले 24 घंटे में बारिश
आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश संभावना जताई है. सेंट्रल महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में बारिश में भारी बारिश की संभावना है.हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यहां भी भारी बारिश
आईएमडी ने बताया कि सिक्किम, नॉर्थ-ईस्ट, वेस्टर्न गुजरात, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है.

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 05:56 IST

Read Full Article at Source