Live now
Last Updated:August 06, 2025, 12:35 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया. दिल्ली में सेंट्रल विस्टा में स्थित यह भवन देश का नया पॉवर सेंटर बनने जा रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण म...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया. दिल्ली में सेंट्रल विस्टा में स्थित यह भवन देश का नया पॉवर सेंटर बनने जा रहा है, जहां गृह, वित्त, पेट्रोलियम, MSME और आईबी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर स्थापित किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने अपने लंबे समय से पेंडिंग नए सचिवालय निर्माण को लेकर तेजी दिखाई है और चार संभावित स्थानों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.
इसके अलावा, दिल्ली की सियासी फिजाओं में आज शिवसेना की गूंज भी सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभा रही शिवसेना के दोनों धड़ों एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट आज दिल्ली में है. दोनों गुट आगामी बीएमसी चुनावों को लेकर बड़ी रणनीतिक तैयारियों में जुटे हैं.
मुंबई में गर्माया कबूतरखानों का मुद्दा, जैन समुदाय ने तोड़ दिया BMC का लगाया कवर
महाराष्ट्र में एक अनोखे मुद्दे को लेकर राजनीति गर्मा गई है. मामला कबूतरों को लेकर बने कबूतरखाने का है, जिसे लेकर मुंबई के दादर इलाके में जैन समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
दरअसल, बीएमसी ने कुछ दिन पहले दादर के एक कबूतरखाने को पूरी तरह से ढक दिया था. बीएमसी का कहना था कि इलाके में कबूतरों की वजह से गंदगी फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं. इसके चलते बीएमसी ने सार्वजनिक स्थान पर बने कबूतरखाने को जाली और ढांचे से कवर कर दिया था.
लेकिन यह कदम जैन समुदाय को नागवार गुज़रा. जैन धर्म में जीवदया (प्राणियों पर दया) को सर्वोपरि माना जाता है, और कबूतरों को दाना डालना उनकी धार्मिक परंपरा का हिस्सा है. जैन समाज का आरोप है कि बीएमसी का यह निर्णय उनकी धार्मिक भावनाओं पर चोट है और यह आस्था के अधिकारों का उल्लंघन है.
आज सुबह दादर इलाके में प्रदर्शन के दौरान जैन समुदाय के लोगों ने कबूतरखाने के ऊपर लगाए गए कवर को पूरी तरह से तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कबूतरों को दाना डालने की अनुमति की मांग की.
मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
पंजाब के मोहाली जिले के फेस-9 इलाके में शुक्रवार सुबह एक ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हादसे के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर फटने की वजह से यह विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई और प्लांट के अंदर काम कर रहे तीन लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ED का सुबह-सुबह ताबड़तोड़ एक्शन, दिल्ली से लेकर देहरादून तक मारी रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह दिल्ली, नोएडा और देहरादून के करीब एक दर्जन लोकेशनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. यह कार्रवाई एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ की जा रही है, जिस पर देश और विदेश के नागरिकों से करीब 260 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.
सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह नोएडा में स्थित एक कॉल सेंटर के जरिये विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाता था. पीड़ितों को फर्जी कॉल्स और धोखाधड़ी के जरिए झांसे में लेकर उनकी मोटी रकम को क्रिप्टो नेटवर्क के जरिए बिटकॉइन में ट्रांसफर करवा लिया जाता था. ईडी को शक है कि यह एक संगठित साइबर क्राइम नेटवर्क है, जिसके तार कई देशों से जुड़े हो सकते हैं.
ईडी की टीमों ने आज तड़के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और कई डिजिटल उपकरण, डॉक्युमेंट्स और सर्वर डेटा जब्त किए हैं. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से इस हाई-प्रोफाइल साइबर घोटाले के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
पीएम मोदी आज करेंगे कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:00 बजे कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह इस नए प्रशासनिक भवन का जायजा भी लेंगे. कर्तव्य भवन-3 में गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कार्यालय स्थापित किए गए हैं. यह भवन भारत की केंद्रीकृत प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस उद्घाटन से दिल्ली में प्रशासनिक ढांचे को नया बल मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने में मदद करेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 09:03 IST