Last Updated:August 06, 2025, 21:08 IST
Rahul Gandhi of Donald Trump Tariffs: राहुल गांधी ने भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को इकोनॉमिक ब्लैकमेल और अमेरिकी दादागिरी बताया. उन्होंने पीएम मोदी से भारतीय हितों की रक्षा की मांग की और मजबूत रुख अपनाने का सुझाव...और पढ़ें

Rahul Gandhi of Donald Trump Tariffs: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. अपने आधिकारिक X हैंडल पर राहुल गांधी ने इसे अमेरिका का भारत पर इकोनॉमिक ब्लैकमेल करार दिया. साथ ही कहा कि यह भारत को अनुचित व्यापार सौदे के लिए मजबूर करने की कोशिश है. राहुल ने इस कदम को अमेरिकी दादागिरी बताया और भारतीय हितों की रक्षा की मांग उठाई. राहुल ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपनी “कमजोरी” को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत सरकार ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत कर रही है ताकि टैरिफ में राहत मिल सके. अब अमेरिका का भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. राहुल ने सुझाव दिया कि पीएम मोदी को मजबूत रुख अपनाना चाहिए और अमेरिकी दबाव का जवाब देना चाहिए, न कि केवल रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में समझौतों पर निर्भर रहना. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह मुद्दा सुलझाया नहीं गया, तो छोटे उद्योगों और निर्यात पर गहरा असर पड़ेगा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
First Published :
August 06, 2025, 21:08 IST