Last Updated:August 29, 2025, 20:07 IST
Delhi Crime News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ईनो, टूटपेस्ट खरीदा है या फिर सिगरेट पीते हो तो सावधान हो जाएं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ये तीनों चीजों का नकली माल बना रहा था. अगर आपन...और पढ़ें

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली उत्पाद बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लगभग 30 लाख रुपये के नकली ENO, टूथपेस्ट और सिगरेट बनाने में लगे हुए थे.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रोहिणी, बवाना और माजरी-कराला सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, जिससे बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद, पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया है कि ये गिरोह जिन कंपनियों का सामान बना रहे थे उनकी तरफ से शिकायत मिली थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहली छापेमारी 6 अगस्त को दो स्थानों पर की गई. इसमें रोहिणी के विजय विहार फेज-1 और कश्मीरी गेट के पास केला घाट मार्ग शामिल थे.
क्या-क्या नकली सामान मिला?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान नकली ENO, Sensodyne टूथपेस्ट और Gold Flake सिगरेट का बड़ा स्टॉक जब्त किया गया. 10 अगस्त को माजरी-कराला गांव और 11 अगस्त को सेक्टर-3, बवाना में की गई छापेमारी में दो अवैध निर्माण फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया गया और मशीनरी, उपकरण और नकली स्टॉक जब्त किया गया.
कौन-कौन आरोपी हुए अरेस्ट?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओनम जैन (28), मुख्य आपूर्तिकर्ता और गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र बंसल, समयपुर बादली से बीकॉम ग्रेजुएट शिवा, जो बवाना में एक फैक्ट्री चलाता था. मनोज कुमार गुप्ता (42), जयपुर से नकली सामान खरीदने वाला, दीपक उर्फ दीपु (38) रोहिणी से नकली ENO और Gold Flake सिगरेट का सप्लाइयर और मनीष जैन (45) कैलाश नगर से बीकॉम ग्रेजुएट जो कथित तौर पर नकली सिगरेट खरीदता था उसकी पहचान हुई है.
कितना-कितना नकली सामान बरामद हुआ?
जब्त किए गए नकली सामान में 1.07 लाख से अधिक ENO स्टिकर, 360 खाली कार्डबोर्ड बॉक्स, 1,456 पैकेट और दो भरने वाली मशीनें, 4,552 टूथपेस्ट ट्यूब, 2,200 बोतल कैप्स, 120 मास्टर पैकिंग बॉक्स और 2,550 नकली Gold Flake सिगरेट के कार्टन शामिल हैं. पूछताछ के दौरान, जैन ने साल 2022 से इस गिरोह में शामिल होने की बात कबूल की है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 29, 2025, 20:07 IST