पीएम मोदी ने लाल किले से किस यूनिर्विसटी का लिया नाम? क्‍या है उसका इतिहास?

1 month ago

Nalanda University:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से नालंदा विश्वविद्यालय का नाम लिया. नालंदा विश्वविद्यालय बिहार में है. अभी 19 जून को पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास काफी पुराना है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हम ज्ञान की परंपरा को आगे बढाएंगे. उन्‍होंने नालंदा विश्वविद्यालय को पुर्नजीवित, पुर्नजाग्रत करने की बात कही. बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय को करीब 800 साल पहले आक्रमणकारियों ने जला दिया था अब एक बार फिर से इसको पुराने स्‍वरूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जब पीएम ने जून महीने में इसके नए परिसर का उद्घाटन किया था उस समय भी कहा था कि ‘आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं’. उन्‍होंने यह भी कहा था कि नालंदा केवल भारत के अतीत का ही पुनर्जागरण नहीं है, इसमें भारत ही नहीं एशिया के कितने देशों की विरासत जुड़ी है. तब उन्‍होंने यहां के 1600 साल पुराने खंडहरों का भी दौरा किया था नालंदा विश्वविद्यालय का नया कैंपस पुराने खंडहरों से लगभग करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है.

Tags: 75th Independence Day, Independence day, Nalanda news, Nalanda University, Narendra modi, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

August 15, 2024, 09:46 IST

Read Full Article at Source