पीरियड्स के चलते तमिलनाडु में दलित छात्रा को क्लास से निकाला, बाहर बिठाया

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 17:46 IST

कोयंबटूर के एक स्कूल में कक्षा आठ की दलित लड़की को मासिक धर्म के दौरान कक्षा के बाहर बैठने के लिए कहा गया. मां ने वीडियो रिकॉर्ड कर शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस जांच कर रही है.

पीरियड्स के चलते तमिलनाडु में दलित छात्रा को क्लास से निकाला, बाहर बिठाया

तमिलनाडु में पीरियड्स के दौरान दलित लड़की को कक्षा के बाहर बैठाया गया. (Image: Social Media)

हाइलाइट्स

दलित छात्रा को पीरियड्स के दौरान क्लास से बाहर बैठाया गया.मां ने वीडियो रिकॉर्ड कर शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया.पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

कोयंबटूर. कोयंबटूर जिले के किनाथुकदावु तालुक के पास एक निजी मैट्रिकुलेशन स्कूल में कक्षा आठ की एक दलित (अरुंथथियार) लड़की को हाल ही में मासिक धर्म शुरू होने के बाद परीक्षा के दौरान कक्षा के बाहर बैठने के लिए कहा गया. लड़की की मां ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया. इस बीच, गांव के कुछ लोग पोलाची उप-कलेक्टर से मिलकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने की योजना बना रहे हैं.

यह लड़की कोयंबटूर जिले के किनाथुकदावु तालुक के सेंगुत्तैपलायम गांव में स्वामी चिद्भावंदा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ रही थी. लड़की का मासिक धर्म 5 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ. इसके बाद, स्कूल प्रबंधन ने कथित तौर पर उसे 7 अप्रैल को विज्ञान की परीक्षा और बुधवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के लिए कक्षा के बाहर बैठने के लिए कहा.

एक दलित कार्यकर्ता ने कहा कि ‘लड़की ने 7 अप्रैल की शाम को अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया. मां ने बुधवार को स्कूल का दौरा किया और देखा कि उसकी बेटी को परीक्षा देने के लिए कक्षा के बाहर बैठाया गया था. उसने अपने मोबाइल कैमरे से इस घटना को रिकॉर्ड किया. वीडियो बुधवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.’

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत में लाने के बाद अब क्या होगा, कब कोर्ट में शुरू होगा केस

कोयंबटूर जिला कलेक्टर पवनकुमार जी गिरियप्पनावर ने कहा कि कोयंबटूर ग्रामीण पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. मैट्रिकुलेशन स्कूल के निरीक्षक को जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

April 10, 2025, 17:46 IST

homenation

पीरियड्स के चलते तमिलनाडु में दलित छात्रा को क्लास से निकाला, बाहर बिठाया

Read Full Article at Source