जोधपुर. ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या का मामला लगातार उलझता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अनिता की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. उसके बाद अब अनिता के पति मनमोहन चौधरी ने एक दूसरी थ्योरी सामने रखी है. अनिता के पति का कहना है कि हत्या के पीछे कहानी कुछ और है. इस मामले में एक महिला का ऑडियो भी सामने आया है. उसने तैयब अंसारी पर अनिता की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है. अनिता के पति ने इस ऑडियो की पुष्टि की है.
ब्यूटी पार्लर के साथ ही प्रोपर्टी के कारोबार से जुड़ी अनिता चौधरी की हत्या के मामले में एक के बाद एक ट्वीस्ट आते जा रहे हैं. पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया था कि अनिता की हत्या लूट के इरादे से की गई है. अनिता हमेशा आठ से दस लाख रुपये के सोने के गहने पहने हुए रहती थी. वहीं इस मामले में सामने आए एक ऑडियो ने इस केस की दिशा घूमा दी है. यह वीडियो सुनीता सेन नाम की महिला का है. इस वीडियो में उसने इस केस में के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के अलावा नामजद दूसरे शख्स तैयब अंसारी पर अनिता की हत्या कर दिए जाने का शक जताया है. यह ऑडियो अनिता की लाश मिलने से पहले का बताया जा रहा है.
सुनीता को तैयब अंसारी पर हत्या किए जाने का शक क्यों हुआ?
अनिता के पति मनमोहन से सुनीता सेन की बातचीत हुई थी. मनमोहन ने इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि कहानी कुछ और है. यह कहानी क्या इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन यह जरुर है कि इससे केस में नया ट्वीस्ट आ गया है. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सुनीता को तैयब अंसारी पर हत्या किए जाने का शक क्यों हुआ? उसने यह बात क्यों कही? हालांकि पुलिस ने अभी तक इस नई थ्योरी पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन सूत्रों का कहना है पुलिस अंदरखाने इस लाइन की भी तहकीकात करने में जुटी है.
सुनिता अनिता चौधरी की सहयोगी रह चुकी है
सुनिता अनिता की सहयोगी रही है, सुनीता पहले अनिता के साथ ही उसके ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी. दोनों में काफी गहरी जान पहचान थी. लेकिन उसके बाद सुनीता ने अपना अलग ब्यूटी पार्लर खोल लिया. सुनीता का ब्यूटी पार्लर जोधपुर के गंगाणा में बताया जाता है. वहीं गंगाणा में ही इस केस नामजद आरोपी तैयब अंसारी का फार्म हाऊस भी है. सुनीता और तैयब की पुरानी जान पहचान है. बताया जा रहा है कि सुनीता ने ही तैयब से अनिता की मुलाकात करवाई थी. बहरहाल कहानी उलझी हुई और जोधपुर पुलिस इसे सुलझाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। लेकिन यह सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है.
Tags: Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 2, 2024, 14:10 IST