पुष्पम प्रिया की 'वोट चोरी' पर दिग्विजय का रिसर्च, क्या कहता है निष्‍कर्ष?

1 hour ago

Last Updated:November 16, 2025, 13:38 IST

Bihar Chunav Result News: बिहार चुनाव संपन्‍न हो चुका है. परिणाम सामने आ चुके हैं. एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. सत्‍तारूढ़ गठबंधन ने 200 से ज्‍यादा सीटें आई हैं. वहीं, विपक्षी महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर भी 50 के आंकड़े को छू नहीं सके. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद EVM पर एक बार फिर से सवाल उठाए जाने लगे हैं.

पुष्पम प्रिया की 'वोट चोरी' पर दिग्विजय का रिसर्च, क्या कहता है निष्‍कर्ष?Bihar Chunav Result News: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का पिरणाम सामने आने के बाद पुष्‍पम प्रिया ने X पर एक पोस्‍ट शेयर किया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब उसका जवाब दिया है.

Bihar Chunav Result News: बिहार विधानसभा चुनाव का समर समाप्‍त हो गया है. विजेता और हारने वालों के चेहरे भी सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही EVM का जिन्‍न भी सिर उठाने लगा है. बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाया. इसके बाद बिहार की एक युवा नेता ने भी EVM का राग अलापा है. उन्‍होंने EVM के मैनुपुलेशन तक की बात कह डाली. उनके सवाल पर कांग्रेस के एक दिग्‍गज नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री ने जवाब भी दिया है. कुल मिलाकर EVM के जरिये ‘वोट चोरी’ की चर्चाओं ने फिर से जोर पकड़ लिया. दरअसल, चुनाव में करारी मात मिलने के बाद पुष्‍पम प्रिया चौधरी ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखकर EVM पर सावाल उठाए हैं. उनके पोस्‍ट पर मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है.

पुष्‍पम प्र‍िया दरभंगा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थीं. उन्‍हें महज 1403 वोट मिले. वे विजेता संजय सरावगी (भाजपा) से 96050 से पीछे रहीं. चुनाव में करारी शिकस्‍त मिलने के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट कर EVM पर सवाल उठाए. अब दिग्विजय सिंह ने उनके पोस्‍ट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, ‘मैंने आपकी X पर की गई EVM पर पोस्ट पढ़ी. मैंने इस पर काफ़ी रिसर्च किया है. इसमें VVPAT Unit में Symbol Loading Unit में Software डाला जाता है. उसके माध्यम से चिन्हित राज्य चुनाव के चिन्हित विधान सभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर वह सॉफ्टवेयर केंद्रीय चुनाव आयोग के सेंट्रल सर्वर द्वारा डाला जाता है. इसका एक ही इलाज है. VVPAT स्लिप की रसीद वोटर के हाथ में दो उसे वह अलग से रखे बैलेट बॉक्‍स में डाल देगा. गिनती 100% वोट VVPAT slip की होना चाहिए. यह पारदर्शिता सफल लोकतंत्र के लिए आवश्यक है. यह हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.आप मुझ से मेरे ईमेल diggypersonal@gmail.com पर संपर्क कर सकती हैं.’

पुष्‍पम प्रिया का एक्‍स पर पोस्‍ट.

पुष्‍पम प्रिया का आरोप

दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वालीं पुष्‍पम प्रिया ने ईवीएम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने X पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा, ‘EVM को लोकतंत्र के लिए समस्या बना दिया गया है. यह मैं इसलिए नहीं कह रही कि मैं हार गई, या भावुक हो गई या मुझे सदमा लगा है. यह सब ट्रोल की भाषा है. देखिए, मैं विश्वप्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ी हूं. राजनीति और चुनाव पर बढ़िया रिसर्च किया है, विशिष्टता रही है. राजनीति को क़रीब से देखा है. खूब अनुभव रहा है. परिवार में ही 13 चुनाव देखे हैं. आज भी परिवार में एक व्यक्ति चुनाव जीते हैं, पर मैंने अपनी पार्टी बनाई और दो चुनाव लड़े हैं. मैं अपने पूरे ज्ञान और राजनीतिक अनुभव से पूरी ज़िम्मेदारी से कह रही हूं कि EVM में वोट मैनिपुलेट हो रहे हैं. साल 2020 में भी मेरे पास बूथवार सबूत थे और आज तो खूब सारे जमा किए हैं. अब चूंकि मतदान-प्रणाली ही गुप्त मतदान पर आधारित है, इसलिए इसे न्यायालय में सिद्ध नहीं किया जा सकता. इसका फैसला राजनीतिक तरीके से जनता की अदालत में ही होगा. जैसे भी हो, जब भी हो, जिस रणनीति से हो.’

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

First Published :

November 16, 2025, 13:31 IST

homebihar

पुष्पम प्रिया की 'वोट चोरी' पर दिग्विजय का रिसर्च, क्या कहता है निष्‍कर्ष?

Read Full Article at Source