पैग तो छलका रहे हैं हर शाम, लेकिन कांच का ही ग्लास क्यों? क्या आप जानते हैं

1 month ago

Alcohol Facts: पार्टी करने का बस बहाना होना चाहिए. कई लोग इसी बहाने का इंतजार करते हैं. जैसे ही पार्टी की बात होती है तो शराब पीने का प्लान जरूर बन जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि स्टील की जगह कांच ग्लास से शराब क्यों पीते हैं. तो आइए हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि लोग अक्सर कांच के ग्लास में शराब क्यों पीते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :August 5, 2024, 12:16 ISTEditor pictureWritten by
  Sumit Kumar

01

nw18

आपने अक्सर शराब पीने वाले लोगों को ग्लास में पीते हुए देखा होगा. शराब पीने वालों को स्टील के ग्लास से पीते कम ही देखा होगा. उसकी भी कुछ मजबूरी होगी. तो फिर स्टील की जगह कांच ग्लास से शराब क्यों पीते हैं. क्या आपने सोचा है कि स्टील की ग्लास में शराब पीने से क्या नुकसान होगा.

02

nw18

आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि जिन बर्तनों में अल्कोहल बनाया जाता है, वे किण्वन टैंक से लेकर फ़िल्टरिंग उपकरण तक सभी स्टील के बने होते हैं. यदि स्टील में शराब रखने से कोई हानि होती तो इस शराब बनाने की प्रक्रिया में इसका उपयोग भी नहीं किया जाता.

03

nw18

विशेषज्ञों के मुताबिक, स्टील के ग्लास में शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता है, इसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ग्लास में शराब पीने का एक अलग ही कारण है.

04

nw18

इसका एक कारण यह है कि अमीर घरानों से लेकर फिल्मों में दिखने वाले हाई-प्रोफाइल लोग तक स्टील के ग्लास में शराब पीने को लो प्रोफाइल समझना.

05

nw18

दूसरा, विशेषज्ञों के मुताबिक लोगों के लिए शराब के सेवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है शराब का अहसास. स्टील के ग्लास में शराब नहीं दिखती इसलिए शराब पीने का एहसास ही नहीं होता. शराब पीते समय वह स्वयं और दूसरों को दिखाई देनी चाहिए. लोग शराब पीना और उसका अनुभव करना चाहते हैं, जो स्टील के ग्लास में संभव नहीं है.

Read Full Article at Source