Live now
Last Updated:November 06, 2025, 15:42 IST
Today Live: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR की शुरुआत की थी, जिसका व्यापक पैमाने पर विरोध किया गया था. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. अब कई अन्य राज्यों में वोटर लिस...और पढ़ें

Today Live: बेंगलुरु के स्कूलों को भेजे गए फर्जी बम धमकी ईमेल केस में पुलिस ने आखिरकार मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है. आरोपी महिला चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकली, जो एकतरफा प्यार में धोखा खाने के बाद साइबर साजिश का खेल खेलने लगी थी. पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुजरात के अहमदाबाद जेल से बॉडी वारंट पर लाए जाने के बाद सनसनीखेज खुलासे किए. आरोपी ने अपने एक्स-कॉलीग दिविज प्रभाकर से बदला लेने के लिए बेंगलुरु, तमिलनाडु और गुजरात समेत 11 राज्यों में फर्जी धमकी ईमेल भेजे. जांच में सामने आया कि उसने ‘गेटकोड’ ऐप से वर्चुअल नंबर्स लेकर कई WhatsApp अकाउंट्स बनाए थे. अपनी लोकेशन छिपाने के लिए टोर ब्राउजर और डार्क वेब का इस्तेमाल किया. ईमेल में लिखा था – ‘गुजरात जैसी विमान दुर्घटना आपके स्कूलों में होगी’. इस संदेश ने बेंगलुरु पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया था. दरअसल, आरोपी का उद्देश्य था दिविज प्रभाकर को फंसाना, जिसने फरवरी 2025 में किसी और से शादी कर ली थी. डीसीपी बाबासाब नेमागौड़ ने बताया कि महिला को अब बेंगलुरु लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है.
November 6, 2025 15:42 IST
भारत की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम ही मिटा देना है: राजनाथ
पूर्वी चंपारण, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘…हम चाहते हैं कि इस हद तक व्यवस्था में परिवर्तन कर दें कि हिंदुस्तान की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम ही सदैव के लिए समाप्त हो जाए… बिहार अब विकसित बिहार बनने की ओर अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा चुका है और यह सभी मानते हैं… प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 आते-आते हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे और जबतक बिहार विकसित बिहार नहीं बनेगा, तब तक विकसित भारत का स्वप्न भी साकार नहीं हो सकता…’
November 6, 2025 15:39 IST
ISRO का बड़ा कदम, अब 50% PSLV डेवलपमेंट इंडस्ट्री को, निजी कंपनियों के हाथ में स्पेस टेक की कमान
ISRO अब भारत की निजी इंडस्ट्री को अपने स्पेस प्रोग्राम का अहम हिस्सा बना रहा है. चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा कि एजेंसी जल्द ही पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के 50% डेवलपमेंट को इंडस्ट्री कंसोर्टियम को सौंपेगी. उन्होंने बताया कि HAL और L&T के नेतृत्व में इंडियन कंसोर्टियम ने पहला PSLV रॉकेट तैयार किया है, जिसे फरवरी 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. दो सफल लॉन्च के बाद, आधा PSLV डेवलपमेंट सीधे इंडस्ट्री को ट्रांसफर किया जाएगा. नारायणन ने कहा कि ISRO के हर मिशन में 80-85% सिस्टम इंडियन इंडस्ट्री देती है. देश की करीब 450 कंपनियां स्पेस प्रोजेक्ट्स में जुड़ी हैं और 330 से ज्यादा स्टार्टअप्स अब इस सेक्टर में एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि SSLV की टेक्नोलॉजी भी HAL को ट्रांसफर की जा चुकी है और 16 रॉकेट्स प्राइवेट इंडस्ट्री बनाएगी.
November 6, 2025 13:55 IST
LIVE: बस की टक्कर से मारे गए व्यक्ति के परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: ठाणे में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने 2020 में बस की चपेट में आकर मारे गए एक आईटी सलाहकार के परिवार को 30.11 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किए जाने का आदेश दिया है. एमएसीटी सदस्य आर वी मोहिते ने अपने आदेश में कहा कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई. न्यायाधिकरण ने बस मालिक और उसके बीमाकर्ता दोनों को संयुक्त और अलग-अलग रूप से मृतक के परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी ठहराया. यह दुर्घटना 26 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नौपाड़ा के पास नासिक-मुंबई राजमार्ग पर हुई थी.
November 6, 2025 13:53 IST
LIVE: पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम का दौरा करेंगे: हिमंत
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी हफ्तों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. सीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए असम का दौरा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत करेगा.’
November 6, 2025 12:33 IST
LIVE: आंध्र प्रदेश में टला बड़ा हादसा
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के सुनकी घाट रोड से गुज़रते हुए गुरुवार सुबह ओडिशा जा रही एक सरकारी बस में आग लग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई की बदौलत सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पार्वतीपुरम मन्यम जिले की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकिता सुराना ने बताया कि ओडिशा जा रही आरटीसी बस में आज सुबह सुनकी घाट रोड से गुज़रते समय आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुराना के अनुसार, बस के ड्राइवर ने बताया कि इंजन में चिंगारी निकलने से आग लगी, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसका अभी पता नहीं चल पाया है.
November 6, 2025 11:04 IST
LIVE: मशहूर इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: सोशल मीडिया के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद का निधन हो गया है. हर कोई इस खबर से हैरान है, क्योंकि अनुनय सूद अभी सिर्फ 32 साल के थे. उनकी मौत किन कारणों की वजह से हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूद के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है और दुख जताते हुए निजता का सम्मान करने के लिए कहा है. अनुनय सूद के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, ‘अत्यंत दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की जानकारी देनी पड़ रही है. इस कठिन समय में हम आपसे सहानुभूति और निजता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं. हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें. कृपया उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और प्रार्थनाओं को बनाए रखें. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’
November 6, 2025 11:02 IST
LIVE: तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी, 20 साल बहुत हुआ: लालू यादव
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से खास अंदाज में अपील की. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.’ राजद के एक्स हैंडल में लिखा, ‘याद रखिए तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है. तेजस्वी यादव जी की गारंटी से ही आपका परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल, प्रगतिशील और सुरक्षित रहेगा. इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देना है, केवल सरकारी नौकरी, रोजगार, बदलाव, फैक्ट्री और बिहार में तीव्र गति से प्रगति के लिए ही मतदान करना है. आपको एवं आपके परिवार को कचोटने वाले मुद्दे ही वास्तविक मुद्दे हैं. उसके आगे कुछ नहीं देखना है.’
November 6, 2025 10:30 IST
LIVE: नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी मिलने पर मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण करने के दौरान गंदगी मिलने और विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मॉल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जिनकी वजह से कचरा सड़क पर फेंका जा रहा था. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया. इसके चलते मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चेतावनी भी दी कि यदि जुर्माना एक सप्ताह के अंदर जमा नहीं किया जाता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
November 6, 2025 10:26 IST
LIVE: नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये बढ़ी, अब 700 रुपये प्रति लीटर
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. केएमएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भी, मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. हमारे घी के दाम सबसे कम दरों में से हैं और वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप ढलने एवं आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह संशोधन आवश्यक है.’ जीएसटी की दरों में हाल ही में की गई कटौती के कारण नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये प्रति लीटर से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 10:24 IST

2 hours ago
