Last Updated:November 13, 2025, 17:31 IST
दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. (पीटीआई)नई दिल्ली. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि लाल किले के नजदीक हुए विस्फोट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए तथा एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को और पहले शुरू किया जाए ताकि इस विषय पर पूरी चर्चा हो सके.
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि सरकार को उस ‘न्यू नॉर्मल’ सिद्धांत को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हैरानी की बात यह है कि विस्फोट के 48 घंटे के बाद कैबिनेट ने यह घोषणा की कि यह आतंकी घटना है. कई गंभीर सवाल उठते हैं, क्योंकि यह घटना दिल्ली में हुई.’
खेड़ा ने सवाल किया, ‘फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक सामग्री कैसे पहुंची? यह विस्फोट कैसे हुआ? कौन जिम्मेदारी लेगा?’ उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बिना देरी सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. खेड़ा ने कहा, ‘हमारी यह भी मांग है कि संसद का शीतकालीन सत्र थोड़ा पहले शुरू किया जाए.’
उनका कहना था, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा था न्यू नॉर्मल सिद्धांत है कि आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.’ दिल्ली में 10 नवंबर सोमवार शाम को लाल किले के पास शाम 6:52 बजे एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. सरकार ने बुधवार को इसे एक ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 17:31 IST

1 hour ago
