Last Updated:October 22, 2025, 13:07 IST
Heist in Peris Museum : फ्रांस के सुरक्षित इलाके पेरिस स्थित म्यूजियम से महज 7 मिनट के भीतर 800 करोड़ रुपये के गहने चोरी हो गए. हैरत की बात ये रही कि चोर सारे गहने लेकर स्कूटर से फरार हो गए.

Heist in Museum : ऋतिक रोशन की फिल्म ‘धूम-2’ तो आपने देखी ही होगी. इसमें म्यूजियम के भीतर अनोखे अंदाज में चोरी को अंजाम दिया जाता है. ऐसी घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस के जाने-माने लूवर म्यूजियम में भी सामने आई है, जहां चोर 7 मिनट के भीतर 800 करोड़ के गहने लेकर फरार हो गए. हैरानी वाली बात ये है कि यह सारी वारदात सुबह 9 बजे से 9.30 बजे के बीच हुई, जब विजिटर्स की भीड़ लगी रहती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चोरी की इस घटना को इतनी आसानी से अंजाम कैसे दिया गया. इसका जवाब है लापरवाही और बेरुखी. पुलिस और म्यूजियम के सुरक्षाकर्मियों को इस बात अंदाजा ही नहीं था कि इतनी आसानी से भी चोरी की जा सकती है. दरअसल, चोरों ने एक हाइड्रोलिक ट्रक का इस्तेमाल किया जिसमें सीढ़ी लगी हुई थी. इस ट्रक को झील के किनारे वाले यानी म्यूजियम के पिछले हिस्से में खड़ा करके, उसकी सीढि़यों को म्यूजियम की खिड़की तक उठाकर ले गए. फिर इस सीढ़ी से दूसरी मंजिल की खिड़की तक पहुंचे और बैटरी वाले कटर से कांच को काटकर म्यूजियम के अंदर घुस गए.
पेरिस के म्यूजियम में सीढ़ी लगाकर चोर चढ़ गए और वारदात को अंजाम दिया.
7 मिनट में हो गई चोरी
पेरिस जैसे सुरक्षित शहर के बीचोबीच स्थित इस म्यूजियम में महज 7 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया गया. चोर खिड़की से म्यूजियम के अंदर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को धमकी देकर जगह खाली करा ली. इसके बाद कांच के भीतर रखे गए दुर्लभ और बेशकीमती गहनों को निकालकर अपने बैग में भरा और वापस खिड़की से नीचे ट्रक तक पहुंचे. भागने के लिए चोरों ने ट्रक का इस्तेमाल करने के बजाय स्कूटर का सहारा लिया, ताकि पतली गलियों के रास्ते जल्दी छुपने की जगहों तक पहुंचा जा सके. यह सारा काम महज 7 मिनट में पूरा हो गया.
क्या-क्या ले गए चोर
फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय ने चोरी की पुष्टि की है और बताया है कि यह सभी गहने 19वीं सदी के हैं, जो फ्रांस के शाही परिवार और साम्राज्य का हिस्सा रहे हैं. चोरों ने 8 बेशकीमती गहने चुराए हैं, जिसमें शाही परिवार का मुकुट, नेकलेस, कानों की बालियां और ब्रोच भी शामिल हैं. सभी गहनों में हजारों हीरे और अन्य कीमती रत्न जड़े हुए हैं. दो बेशकीमती चीजें घटनास्थल पर ही पड़ी मिलीं, जिन्हें चोर अपने साथ ले जाने में नाकामयाब रहे.
फ्रांस के सम्राट नेपोलियन की पत्नी का मुकुट भी चोर ले गए.
नेपोलियन की पत्नी का ताज भी चोरी
चोरों ने फ्रांस के सम्राट नेपोलियन-3 की पत्नी महारानी यूजीन का ताज और ब्रोच भी चोरी कर लिया. इसके अलावा महारानी लुइज का पन्ने का हार और बालियां भी चोर ले गए. महारानी मेरी-अमेली ओर महारानी हार्तेंस के नीलम से बने ताज, हार और बालियों के साथ एक रिक्लवेरी ब्रोच भी चोरी हो गया है. इसमें से कुछ नेकलेस में 1,000 से ज्यादा हीरे जड़े हैा तो एक नेकलेस 2,000 हीरों से बना है. इसकी कीमत का आकलन किया जाए तो करीब 8.8 करोड़ यूरो यानी 800 करोड़ रुपये के आसपास होगा.
एक हजार हीरे जड़े हुए हार भी चोर उठा ले गए.
चोरी के लिए बदनाम रहा है म्यूजियम
पेरिस का यह म्यूजियम कई साल से चोरी के लिए बदनाम रहा है. यहां चोरी की सबसे बड़ी घटना साल 1911 में सामने आई थी, जब लियोनार्डो दा विंची की बनाई प्रसिद्ध मोनालिसा की पेंटिंग चोरी हो गई थी, जिसे बाद में एक इटैलियन व्यक्ति से जब्त किया गया. इसके बाद साल 1983 में 16वीं शताब्दी के कवच चोरी हो गए जो 2011 में मिले. इसके बाद साल 1998 में 19वीं सदी के कलाकार कैमील कोरो की एक प्रसिद्ध पेंटिंग ‘द सेव्र रोड’ भी चोरी हो गई, जो अब तक नहीं मिली. फ्रांस के सिर्फ इसी म्यूजियम से नहीं, अन्य दूसरे म्यूजियम में भी लगातार चोरियां होती रही हैं. पिछले महीने सितंबर में ही एड्रियन डुबूशे म्यूजियम से चोरों ने 95 लाख यूरो (करीब 90 करोड़ रुपये) की कलाकृतियां चुराईं. पिछले साल नवंबर में कॉन्याक जे म्यूजियम से 7 एतिहासिक चीजें चोरी हुईं. इसी समय हीरॉन म्यूजियम में भी लुटेरों ने करोड़ों की कलाकृतियां लूट लीं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 13:07 IST