in Hindi: असम विधानसभा ने ‘असम प्रोहिबिशन ऑफ पॉलीगैमी बिल 2025’ को पास कर दिया है. अब राज्य में बहुविवाह यानी एक से ज्यादा शादी करने पर पूरी तरह रोक लग गई है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बिल को पेश करते हुए विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि यह बिल इस्लाम के खिलाफ नहीं है. बल्कि यह सच्चे मुसलमानों के हित में है. सीएम ने तर्क दिया कि इस्लाम कभी भी बहुविवाह को बढ़ावा नहीं देता. अगर यह बिल पास होता है तो लोगों को सच्चा मुसलमान बनने का मौका मिलेगा. उन्होंने तुर्किये और पाकिस्तान जैसे देशों का उदाहरण दिया. वहां भी ऐसे कड़े कानून मौजूद हैं. सरकार का मकसद राज्य से बहुविवाह की प्रथा को जड़ से खत्म करना है. सीएम ने सदन में अपनी बात दमदारी से रखी. उन्होंने कहा कि इस्लाम पॉलीगैमी को प्रमोट नहीं करता है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे गलत हैं. सच्चा इस्लामिक व्यक्ति इस एक्ट का स्वागत करेगा. सीएम ने कहा कि तुर्किये जैसे मुस्लिम देश ने भी बहुविवाह बैन कर रखा है. यहां तक कि पाकिस्तान में भी आर्बिट्रेशन काउंसिल है. असम में अब इस कुप्रथा के लिए कोई जगह नहीं है. यह कानून समाज में समानता लाने के लिए जरूरी था.
बहुविवाह पर रोक लगाने के बाद सीएम ने अगला बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने विधानसभा में वादा किया कि वे यूसीसी लाएंगे. हिमंता ने कहा कि अगर वे दोबारा सीएम बनकर लौटते हैं. तो वे विधानसभा के पहले ही सेशन में यूसीसी लेकर आएंगे. उन्होंने कमिटमेंट दिया कि वे असम में यूसीसी लागू करके रहेंगे.
इधर, चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि दुनिया पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक, अस्थिर और संघर्षों से भरी हो गई है. उन्होंने बताया कि इस वक्त ग्लोब पर 50 से ज्यादा क्षेत्रों में सक्रिय संघर्ष चल रहे हैं, जिससे वैश्विक असुरक्षा बढ़ रही है. ऐसे माहौल में सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत अपनी सेना को किस दिशा में बदले ताकि आने वाले दशकों के खतरों का सामना कर सके. सेनाध्यक्ष ने PM मोदी के ‘5-एस विजन’ – सम्मान, संवाद, सहयोग, समृद्धि और सुरक्षा – को भारत के अमृतकाल से विजन 2047 की रीढ़ बताया. इसी सोच के तहत सेना ने तीन-चरणीय ट्रांसफॉर्मेशन प्लान तैयार किया है.
चरण 1 (2032 तक): तेज बदलाव वाला ‘परिवर्तन का दशक’.
चरण 2 (2037 तक): पहले चरण की उपलब्धियों का विस्तार और स्थिरता.
चरण 3 (2047 तक): पूर्णत: एकीकृत, मल्टी-डोमेन, हाई-टेक भारतीय सेना.
जनरल द्विवेदी ने चार मुख्य ‘स्प्रिंगबोर्ड’ भी बताए- आत्मनिर्भरता, अनुसंधान, अनुकूलन और एकीकरण. उन्होंने कहा कि भारत रक्षा निर्माण, स्पेस टेक और मॉडर्न वेपन सिस्टम में तेजी से आगे बढ़ा है, पर अब लक्ष्य यह है कि देश अपनी हर जरूरत खुद पूरा करे. आइडेक्स और ‘अदिति’ जैसे कार्यक्रम विचार से प्रोटोटाइप तक की रफ्तार बढ़ा रहे हैं. AI, साइबर, क्वांटम और स्पेस जैसे नए डोमेन में बड़े बदलाव अनिवार्य हैं.
November 27, 202517:09 IST
सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर हमला ‘26 BLO की जान गई, वोट चोरी के सबूत सामने, कोई जवाब नहीं बीजेपी के पास’
दिल्ली में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने SIR प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 दिनों में 26 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की मौत हो चुकी है. उन्होंने इसे राजनीतिक नैरेटिव नहीं बल्कि देश के सामने खड़ी कड़वी सच्चाई बताया. श्रीनेत ने सवाल दागा कि ज्ञानेश गुप्ता कहां हैं, जब महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों की सूची में ऐसे 200 फर्जी रजिस्ट्रेशन मिले हैं जिनके पते दो कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में हैं, जहां ‘पंछी भी न बैठे’. सुप्रिया ने दावा किया कि राहुल गांधी की वजह से देश के सामने वोट चोरी के ठोस सबूत आए, और न बीजेपी के पास और न ही ज्ञानेश गुप्ता के पास इन पर एक भी सीधा जवाब है.
#WATCH | Delhi: Congress leader Supriya Shrinate says, “…Because of SIR, 26 Booth Level Officers (BLOs) have died in 20 days. This is not some narrative but a harsh truth before the nation… Where is Gyanesh Gupta? The list for local body elections in Maharashtra has come out,… pic.twitter.com/MrvNjCBRig
— ANI (@ANI) November 27, 2025
November 27, 202516:46 IST
SIR पर मौलाना सैफ अब्बास का तगड़ा बयान – ‘कोई आपका वोट नहीं काट रहा, अफवाहें फैलाना बंद करो’
लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने वोटर लिस्ट को लेकर फैल रही अफवाहों पर करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया शुरू की है और इस पर भ्रम फैलाना गलत है. उन्होंने बताया कि उनके खुद के माता-पिता, जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम अब भी 2003 की लिस्ट में थे और अब हटाए जा रहे हैं. उनके बेटे का नाम लिस्ट में नहीं था, इसलिए जोड़ा जा रहा है. मौलाना ने साफ कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता संख्या घटाने के लिए नहीं, बल्कि उसे सही करने और बढ़ाने के लिए है. उन्होंने किसानों की व्यस्तता का हवाला देते हुए मांग की कि लोगों को समय दिया जाए ताकि हर मतदाता सही तरीके से इस प्रक्रिया में शामिल हो सके.
#WATCH | Lucknow | Shia cleric Maulana Saif Abbas says, “The Election Commission has initiated the SIR process. I believe that no one needs to, and should, create the illusion that their vote will be cut…My father and mother, who were on the 2003 list, have both passed away,… pic.twitter.com/qs7uODLePd
— ANI (@ANI) November 27, 2025
November 27, 202516:21 IST
कर्नाटक में CM की कुर्सी पर युद्ध! BJP का हमला ‘कांग्रेस हाईकमान बेबस, राज्य ठप पड़ गया’
दिल्ली में कर्नाटक की सियासत पर BJP नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि CM पोस्ट को लेकर पार्टी के अंदर खुली लड़ाई चल रही है. उनके मुताबिक डीके शिवकुमार खुद बता रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने उनसे 2.5 साल बाद CM बनाने का वादा किया था, लेकिन अब कोई फैसला नहीं लिया जा रहा. आरपी सिंह ने कहा कि इस पूरी खींचतान में कर्नाटक की हालत खराब हो गई है और प्रशासनिक काम लगभग रुक गया है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि फैसला हाईकमान करेगा, लेकिन राहुल गांधी कोई कॉल ही नहीं ले रहे. BJP का आरोप है कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई ने राज्य को पॉलिटिकल पैरालिसिस में धकेल दिया है, जबकि जनता समस्याओं से जूझ रही है.
November 27, 202515:47 IST
राबड़ी देवी के घर पर बवाल! मंत्री नितिन नबीन का वार, ‘अराजकता आरजेडी के DNA में, प्रक्रिया सीख लें पहले’
पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नया आवास देने और मौजूदा घर खाली करने के आदेश पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि अराजकता का मुद्दा हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार की तरफ से ही आता है. उनका कहना है कि अगर राबड़ी देवी को किसी तरह की परेशानी है, तो प्रक्रिया के तहत विभाग को पत्र लिखकर आग्रह करना चाहिए. सरकार उस पर विचार जरूर करेगी. नबीन ने आरजेडी के बयानों को अराजकतावादी करार देते हुए कहा कि पार्टी अपने पुराने संस्कार और शैली पर ही चल रही है और बेवजह का हंगामा खड़ा कर रही है.
November 27, 202515:43 IST
LIVE: नेशनल प्लेयर की मौत पर बड़ा बवाल, भगवंत मान ने पूछा- दीपेंद्र हुड्डा का फंड आखिर गया कहां?
पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने एक युवा खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुख जताया. मान ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. एक 16 साल का नेशनल प्लेयर अभ्यास कर रहा था. तभी घटिया निर्माण की वजह से पोल उस पर गिर गया. इससे उसकी जान चली गई. मान ने सिस्टम पर तीखे सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या बच्चे अब ग्राउंड में भी सुरक्षित नहीं हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कौन अपने बच्चे को खेलने भेजेगा. सीएम ने साफ कहा कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. खराब मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने पूछा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है. मान ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. उनका कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
भगवंत मान ने फंड को लेकर भी सवाल दागे. उन्होंने बताया कि छात्रों ने पहले ही शिकायत की थी. लखन माजरा के ग्राउंड की हालत खराब थी. इसके लिए एक लेटर भी लिखा गया था. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एमपीलैड से फंड जारी किया था. मान ने पूछा कि आखिर वह पैसा कहां गया. अगर पैसा मिला तो काम क्यों नहीं हुआ. यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है. जनता के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए था. पोल गिरने की घटना ने निर्माण कार्य की पोल खोल दी है.
#WATCH | Rohtak | Punjab CM Bhagwant Mann says, “Due to the use of poor quality construction material, a pole fell, and the boy died. Will such incidents encourage students to take part in sports? Should parents now worry if their children will even return safe from the play… pic.twitter.com/PtIlvlEHXu
— ANI (@ANI) November 27, 2025
सीएम ने कहा कि वे राजनीति करने नहीं आए हैं. वे एक स्पोर्ट्स लवर के तौर पर यहां आए हैं. पीड़ित परिवार का दर्द समझा जा सकता है. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. मान ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं. एक होनहार खिलाड़ी का जाना देश का नुकसान है. प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.
November 27, 202515:29 IST
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत का तीखा पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के घुटनों में जितनी अक्ल है, वो भी चवन्नी भर है. उन्होंने कहा कि X पर जो ऑफिशियल स्टेटमेंट आया, बीजेपी नेताओं ने उसे पढ़ना तक जरूरी नहीं समझा. श्रीनेत ने ज्ञानेश कुमार और पीएम मोदी पर 26 BLO की मौत की जिम्मेदारी का आरोप लगाया. उन्होंने नोएडा की घटना का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या आपकी बेटी 500 लोगों पर कार्रवाई कर रही है? उन्होंने हिटलर और मुसोलिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब इनसे सवाल पूछे जाते थे, वो गोल पोस्ट बदल देते थे, और आज बीजेपी भी वही कर रही है. पवन खेड़ा द्वारा VPN इस्तेमाल करने की सफाई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब भी कोई ठोस जवाब नहीं है.
November 27, 202515:12 IST
देश के 10 राज्यों में ईडी का बड़ा एक्शन, मेडिकल कॉलेजों के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है. गुरुवार को एजेंसी ने देश के 10 राज्यों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई दिल्ली, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हुई. कुल 15 ठिकानों पर ईडी की टीमों ने दबिश दी है. यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेजों में रिश्वतखोरी और गड़बड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि सरकारी अफसरों को पैसे खिलाकर काम निकाला जा रहा था. इस रैकेट में एनएमसी के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. ईडी अब इस खेल की तह तक जाने में जुटी है.
सीबीआई की एफआईआर से खुला राज
इस कार्रवाई का आधार सीबीआई की एक एफआईआर है. यह केस जून 2025 में दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि कुछ अधिकारियों ने रिश्वत लेकर गोपनीय जानकारी बेची. यह जानकारी मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से संबंधित थी. कॉलेज प्रबंधकों ने इस जानकारी का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने निरीक्षण के नियमों में हेरफेर की. इसके जरिए उन्होंने अवैध रूप से कोर्स चलाने की अनुमति हासिल कर ली. इस खेल में कई बिचौलिए भी शामिल थे जिन्होंने डील करवाई.
सात मेडिकल कॉलेजों पर कसा शिकंजा
ईडी की टीम ने सात मेडिकल कॉलेजों के परिसरों में तलाशी ली है. इसके अलावा एफआईआर में नामजद लोगों के ठिकानों पर भी रेड पड़ी. जांच एजेंसी का मकसद पैसों के लेन-देन का पता लगाना है. अधिकारी यह खोज रहे हैं कि रिश्वत का पैसा कहां गया. यह कार्रवाई मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए अहम मानी जा रही है. ईडी का फोकस सिर्फ संस्थानों पर नहीं बल्कि निजी लोगों पर भी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
November 27, 202515:07 IST
चीन में ट्रेन की चपेट में आने से 11 कर्मचारियों की मौत, दो घायल
चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में गुरुवार सुबह एक भयानक ट्रेन हादसा हो गया. एक टेस्ट ट्रेन की चपेट में आकर 11 रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दरअसल, टेस्ट ट्रेन नंबर 55537 का इस्तेमाल भूकंप मापने वाले इक्विपमेंट की जांच के लिए किया जा रहा था. जांच के दौरान प्रांतीय राजधानी कुनमिंग में लुओयांगझेन स्टेशन पर एक मोड़ पर ट्रेन की चपेट में ट्रैक पर काम कर रहे श्रमिक आ गए. सरकारी ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने बताया कि रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन कार्रवाई शुरू की. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमों को भेजकर राहत अभियान शुरू किया.
हालांकि, कुछ ही घंटों में स्टेशन पर काम फिर से शुरू हो गया. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कुनमिंग के रेलवे अधिकारियों ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जिम्मेदार लोगों को कानूनों और नियमों के अनुसार जवाबदेह ठहराया जाएगा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि वे हादसे से सबक लेंगे और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. (IANS)
November 27, 202514:06 IST
Today Live: जम्मू में बड़ा सड़क हादसा फ्लाईओवर के पिलर से बस टकराई, 13 यात्री घायल
Today Live: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बड़ा हादसा हुआ, जब जम्मू से कठुआ जा रही एक बस बड़ी ब्राह्मणा इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के ओवरस्पीडिंग के कारण वाहन से नियंत्रण खो देने पर यह दुर्घटना हुई. हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
November 27, 202513:28 IST
Daily Live: NIA की कस्टडी में भेजा गया उमर का साथी जासिर बिलाल वानी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर सामने आई है. डॉ. उमर के साथी जासिर बिलाल वानी को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी अब वानी से 7 दिनों तक पूछताछ कर साजिश से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी. जासिर बिलाल वानी को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था.
November 27, 202511:19 IST
Daily Live: बहू फोर्ट टेरर प्लॉट केस का सरगना गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो रियासी का रहने वाला बताया जा रहा है और फ़िलहाल Bathindi क्षेत्र में रह रहा था. युवक को पुलिस ने FIR संख्या 331/202 और धारा 113(3) BNS के तहत Bahu Fort थाना क्षेत्र की जांच के दौरान मुख्य संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा था और वह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. पुलिस के अनुसार, यह भी सामने आया है कि वह मोबाइल फ़ोन के ज़रिये पाकिस्तान और कुछ अन्य विदेशी नंबरों से लगातार संपर्क में था. पुलिस ने संदिग्ध के डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है, जिन्हें टेक्निकल टीम द्वारा जांचा और विश्लेषित किया जा रहा है.
November 27, 202511:07 IST
Daily Live: जम्मू-कश्मीर में जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में पुलिस ने ली तलाशी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. हंदवाड़ा पुलिस ने वारीपुरा स्थित जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने संस्थान से लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीपीयू और मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त किए हैं. दूसरी तरफ, शोपियां में भी पुलिस ने एक्शन लिया है. जामिया शिराजुल उलूम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. आतंकवाद रोधी कार्रवाई के तहत ये एक्शन लिए जा रहे हैं.
November 27, 202511:02 IST
Daily Live: कर्नाटक कांग्रेस में संग्राम की कमान अब राहुल गांधी के हाथ
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके साथ ही लंबे समय से चला आ रहा पावर टसल अब और तेज हो गया है. सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कारपेट के अंदर चल रही खींचतान अब कांग्रेस के लिए टेंशन का सबब बन गया है. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सबको बुलाकर चर्चा की जाएगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक के बाद आलाकमान कोई फैसला लेगा.
November 27, 202509:34 IST
Daily Live: इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: भारतीय सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार 27 नवंबर 2025 को इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगे. चाणक्य डिफेंस डायलॉग के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रपति अपना संबोधन देंगी.
November 27, 202509:31 IST
Daily Live: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की बेंगलुरु ब्रांच की टीम ने यह गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा है. ईडी बेंगलुरु ज़ोन ने सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा, निदेशक, मि./ Winzo Games Pvt. Ltd. को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय जज के होम ऑफिस में पेश किया गया और उसकी रिमांड ली गई. अदालत ने उन्हें ईडी की कस्टडी में भेज दिया है और विभाग द्वारा दाख़िल रिमांड आवेदन पर विस्तृत बहस के लिए गुरुवार सुबह 11:30 बजे उन्हें दोबारा पेश करने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई हाल ही में ईडी द्वारा की गई तलाशी/सर्च कार्रवाई के बाद सामने आई है.
November 27, 202509:28 IST
Daily Live: दिल्ली के द्वारका में मुठभेड़
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली के द्वारका जिले में गैंगस्टर भाऊ गैंग के गुर्गे के साथ द्वारका नारकोटिक्स पुलिस की मुठभेड़ हुई है. दिल्ली के द्वारका इलाके में एनकाउंटर हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान अंकित के तौर पर की गई है. उसपर साल 2020 में हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारने का आरोप है.
November 27, 202509:27 IST
Daily Live: महाराष्ट्र: नगर निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: महाराष्ट्र के कल्याण में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे भी शामिल हैं. केडीएमसी चुनाव प्रस्तावित हैं लेकिन इसका कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. पोटे ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनका इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व के उस निर्देश के बाद आया है, जिसके तहत नए पदाधिकारियों के लिए जगह बनाने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी तरह की नाराजगी का संकेत नहीं है और बाहरी दबावों तथा अन्य राजनीतिक दलों से उनकी पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव मिलने के बावजूद वह और उनके समर्थक कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेतृत्व के प्रति वफादार रहेंगे.
November 27, 202509:24 IST
Daily Live: महिला ने कैब ड्राइवर पर लगाए बदसलूकी के आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लिया. उन्होंने इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और उबर दोनों की ओर से घंटों तक उन्हें मदद नहीं मिली. अब भारती चतुर्वेदी का पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अराजकता और मुश्किल में फंसी महिलाओं की मदद करने में इमरजेंसी सेवाओं की बार-बार नाकामी का एक और परेशान करने वाला उदाहरण दिखाता है. पीड़िता ने आगे लिखा कि उन्होंने वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के लिए उबर बुक की थी. जब जीपीएस एसेक्स फार्म्स के पास ओवर हो गया, तो ड्राइवर बिना ड्रॉप लोकेशन के ही महिला को छोड़ने के लिए तैयार हो गया. रास्ते में ड्राइवर चिढ़ गया और चिल्लाने लगा. जब महिला ने उसे यू-टर्न लेने लेकर सीधे चलने को कहा, तो उसने अचानक से गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी.

1 hour ago
