फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, बीच हवा में एक यात्री ने दूसरे पर किया पेशाब

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 16:47 IST

Air India Urinating Incident: एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया. यह घटना बिजनेस क्लास में हुई. पेशाब करने वाले ने माफी मांगी, पीड़ित ने शिकायत नहीं की.

फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, बीच हवा में एक यात्री ने दूसरे पर किया पेशाब

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 पेशाब कांड. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने दूसरे पर पेशाब किया.घटना बिजनेस क्लास में दिल्ली से बैंकॉक फ्लाइट में हुई.पेशाब करने वाले ने माफी मांगी, पीड़ित ने शिकायत नहीं की.

नई दिल्ली: बीच हवा में यानी फ्लाइट में इन दिनों यात्री छोटी-छोटी बात पर आपा खो देते हैं. इन दिनों फ्लाइट की घटनाएं सुर्खियों में रहती है. खासकर दूसरे यात्री पर पेशाब करने की घटना काफी हो रही है. खबर है कि एयर इंडिया में एक बार फिर एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर यूरिनेट किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक बड़ी कंपनी का बड़ा अधिकारी है. पूरी घटना बिजनेस क्लास में हुई है. जिस यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया है वह क्लास की 2 D सीट पर बैठा हुआ था.

पढ़ें- दिल्ली में लू का अलर्ट! मौसम का पारा चढ़ा तो बिजली का सिस्टम हिला, डिमांड ने तोड़ा सीजन का रिकॉर्ड

पेशाब करने वाले ने मांगी माफी
हालांकि जिस यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया उसने माफी मांग ली है. जिसके ऊपर दूसरे यात्री ने यूरिनेट किया वो भी बिजनेस क्लास में था. अभी तक उसने कोई शिकायत नहीं दी है. फ्लाइट बैंगकॉक में लैंड होते समय यह सब हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड की यह घटना कोई नई नहीं है. इससे पहले भी एयर इंडिया में पेशाब की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

एयर इंडिया में पेशाब कांड
24 जून 2023 को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में राम सिंह नाम के एक यात्री ने पहले विमान में पेशाब किया और फिर शौच भी किया. इसके बाद उसने क्रू मेंबर्स के रोकने पर उनसे विवाद भी किया. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. यह घटना हाल की घटनाओं में दूसरी है और इसमें यात्री को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 6 दिसंबर 2022 को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. हालांकि, इस मामले में यात्री ने लिखित माफी मांग ली थी जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. यह घटना पहली घटना के बाद हुई थी लेकिन इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 16:47 IST

homenation

फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, बीच हवा में एक यात्री ने दूसरे पर किया पेशाब

Read Full Article at Source