Last Updated:January 10, 2026, 13:39 IST
IMD Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले दो दिनों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है.चेन्नई: उत्तर भारत में प्रचंड ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक सर्दी से हाहाकार है. शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मगर साउथ भारत में अलग मौसम देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले दो दिनों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के अनुसार, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में आज यानी शनिवार और उसके अगले दिन यानी संडे को भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे जलभराव, ट्रैफिक जाम और खासकर निचले और शहरी इलाकों में स्थानीय बाढ़ की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की आधिकारिक सलाह मानने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना गहरा दबाव आज बाद में त्रिंकोमाली और जाफना के बीच श्रीलंका के तट को पार कर सकता है. इस सिस्टम से तमिलनाडु और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के वितरण पर काफी असर पड़ने की उम्मीद है.
परिणामस्वरूप तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मायिलादुथुराई और कुड्डालोर जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस बीच, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में शनिवार और उसके अगले दिन भी बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली पूर्वी हवाओं के कारण भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश की तीव्रता जगह-जगह अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इस महीने की 15 तारीख तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. अधिकारियों ने जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने, आपदा राहत टीमों की तैयारी सुनिश्चित करने और नदी के किनारे, जलाशयों और शहरी ड्रेनेज सिस्टम सहित संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे भारी बारिश के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचें और आईएमडी के आधिकारिक बुलेटिन और स्थानीय सलाह के जरिए अपडेट रहें.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
January 10, 2026, 13:39 IST

15 hours ago
