बंगाल में वोटिंग के बीच फिर हिंसा, TMC-BJP वर्कर्स के बीच जमकर मारपीट

1 week ago

बंगाल में वोटिंग के बीच फिर हिंसा, TMC-BJP वर्कर्स के बीच जमकर मारपीट, भाजपा ने बूथ कब्जाने का लगाया आरोप

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

बंगाल में वोटिंग के बीच फिर हिंसा, TMC-BJP वर्कर्स के बीच जमकर मारपीट, भाजपा ने बूथ कब्जाने का लगाया आरोप

रायगंज निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा तैनाती. (फोटो News18)रायगंज निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा तैनाती. (फोटो News18)

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. आज 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. अन्य दो निर्वाचन क्षेत्र बालुरघाट और रायगंज हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलने की उम्मीद है. वहीं खबर है कि यहां हिंसा हुई है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं.

पढे़ं- Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Live: बंगाल में वोटिंग के बीच फिर हिंसा, BJP-TMC वर्कर्स में मारपीट, नोएडा में EVM हुई खराब

भाजपा ने बालुरघाट के पतिराम में तपन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 100 पर कब्जे की कोशिश का आरोप लगाया है. BJP ने कहा कि जब यह किया जा रहा था तब सुकांत मजूमदार ने टोक दिया. सुकांत ने दावा किया कि कई तृणमूल कार्यकर्ता बूथ पर कब्जा करने आये थे. बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया कि उस वक्त पुलिस भी मदद कर रही थी.

सुकांत मजूमदार को बालुरघाट में अपने बूथ पर अपनी पत्नी को वोट देकर इस घटना का सामना करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के सामने ही इस बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की गई. सुकांतर ने आरोप लगाया कि बूथ नंबर 100 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की पिटाई की गई.

.

Tags: Loksabha Elections, West bengal

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 10:47 IST

Read Full Article at Source