बगैर बटन बेरंग है शर्ट, ये कहां से आया, किसने बनाया, कहां वर्ल्ड कैपिटल ऑफ बटन

1 week ago

Story of Button: बटन का आविष्कार भारत में हुआ था. बगैर बटन हमारा एक दिन नहीं आगे बढ़ सकता. हमारे सारे कपड़ों में बटन का क्या महत्व है, ये सभी को मालूम ही है. अब बटन के मामले में चीन ने बाजी मार ली है. दुनिया का सबसे ज्यादा बटन वो बनाता है.

News18 हिंदीLast Updated :April 25, 2024, 11:37 ISTEditor pictureAuthor
  Sanjay Srivastava

01

Kenva

दुनियाभर में हर शख्स शर्ट पहनता है. शायद ही कोई ऐसी शर्ट हो, जिसमें बटन नहीं होती. ज्यादातर परिधान बटन के बगैर नहीं बनते. कई सवाल होते हैं शर्ट में बटन क्यों होते हैं. ये आमतौर पर गोल ही क्यों होते हैं. इनका आविष्कार कहां हुआ. कौन सा देश सबसे ज्यादा बटन बनाता है. वैसे ये फख्र करने वाली बात है कि इसका आविष्कार कहीं और नहीं बल्कि अपने ही देश में हुआ और ईसा से 2000 साल पहले. (Kenva)

02

wiki commons

ये वो जमाना था जिसमें कई नई चीजें हुईं. कई नए आविष्कार भी हुए. ईसापूर्व कई चीजें जो भारत में इस्तेमाल हुईं वो दुनिया में नहीं थीं लेकिन सबसे बड़ी ये है कि ज्यादातर चीजों के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया कि ये आखिर किसने सबसे पहले बनाईं. उसी तरह का हाल बटन का है. इसके चलते इतने महत्वपूर्ण चीज के आविष्कार के बारे में कोई नहीं जानता.(wiki commons)

03

(wiki commons

इसके सबसे पहले इस्तेमाल का उल्लेख सिंधु घाटी सभ्यता में मिलता है. मोहनजोदड़ो की खुदाई में इसके सबूत मिले. इतिहासकारों का मानना है कि इसका प्रयोग 2000 ईसापूर्व में किया गया होगा. हड़प्पावासी आभूषण के तौर पर इसका प्रयोग करते होंगे. ये तब गोल नहीं बल्कि ज्यामितीय आकार के होते थे. (wiki commons)

04

wiki commons

तब लोग लकड़ी या पत्थर के बटन खुद बनाया करते थे. वैसे तो ये भी कहा जाता है कि बटन का इस्तेमाल 5000 वर्ष ईसा पूर्व से शुरू हो चुका था. 13वीं सदी में पहली बार बटन को व्यापारिक तौर पर जर्मनी में विकसित किया गया. इनमें धागा के लिए छिद्र भी होते थे. 13 वीं सदी के अंत और 14 वीं सदी के प्रारंभ तक ये पूरे यूरोप में प्रयोग होने लगे. वैसे आजकल तो लोहे, प्लास्टिक, लकड़ी और कई मूल्यवान धातु के बटन इस्तेमाल हो रहे हैं. (wiki commons)

05

wiki commons

चीन के झेजियांग प्रांत का कियोतु शहर दुनिया में इस्तेमाल होने कुल बटन का 60 फीसदी खुद उत्पादन करता है. इसीलिए इस शहर को वर्ल्ड कैपिटल ऑफ बटन भी कहते हैं. यहां हर साल 15 अरब बटन का उत्पादन होता है. (wiki commons)

06

wiki commons

शर्ट के बटन गोल क्यों होता है. वैसे ऐसा नहीं है कि ये गोल ही होते हैं. इनका आकार चौकोर या तिकोना भी होता है लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बटन गोल ही होते हैं, क्योंकि इनका इस्तेमाल आसान है.इसीलिए ये सबसे ज्यादा बनते और इस्तेमाल होते हैं.(wiki commons)

07

wiki commons

बटन दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापार होने वाले उत्पादों में 776वें नंबर पर है. इसका सबसे ज्यादा उत्पादन चीन में होता है. वह दुनिया में इसका सबसे निर्यातक भी है. वर्ष 2019 की ग्लोबल रिपोर्ट कहती है कि भारत बटन का आयात करने वाले देशों में चौथे नंबर पर है. चीन के बाद हांगकांग, इटली, जापान और जर्मनी के उत्पादक देश हैं जो इसका बड़े पैमाने पर निर्यात करते हैं. (wiki commons)

Read Full Article at Source