Last Updated:October 28, 2025, 15:05 IST
सोनीपत के मलिकपुर में जयपाल उर्फ जयफल की हत्या के मामले में बबीता, अमित और उस्मान गिरफ्तार हुए हैं. बबीता ने उधार विवाद में साथियों संग हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच जारी है.
सोनीपत में बजुर्ग की हत्या में महिला और उसका आशिक गिरफ्तार.सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के थाना मुरथल की पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पबनेरा निवासी बबीता, गांव नया बांस निवासी अमित और मूलरूप से राजस्थान के धौलपुर हॉल गन्नौर निवासी उस्मान हैं. सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, और मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी,
जानकारी के मलिकपुर गांव निवासी अनिश ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि उनके चाचा जयपाल उर्फ जयफल ने बबीता को पैसे उधार दे रखे थे. बबीता ने पैसों के बदले जयपाल को चेक दिया हुआ था. कई बार मांगने के बाद भी बबीता ने जब रुपये नहीं लौटाए तो चाचा ने कोर्ट में बबीता के विरुद्ध चेक बाउंस की शिकायत की थी. इसी के चलते बबीता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके चाचा की गांव के आशीष के खेत में हत्या कर दी थी.
चाचा जयपाल को चारपाई पर गले में परने का फंदा डालकर बांध रखा था और उसे ईंट पत्थरों से चोट मारी थी. जयपाल का मोबाइल और हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी भी नहीं मिली थी.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी अमित उर्फ मीठा, उस्मान और बबीता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है. इससे हत्या के संबंध में आरोपियों की निशानदेही पर साक्ष्य संकलित किए जा सके. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बबीता ने अपने प्रेमी उस्मान को कहा था कि जयपाल ने उसके खिलाफ शिकायत दी है. वह बचना नहीं चाहिए.
इस पर उस्मान ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रच दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि उस्मान व अमित गन्नौर स्थित दुकान से जयपाल के बाइक पर बैठाकर मलिकपुर के खेत में आए थे. जयपाल भी उस्मान को जानते थे, जिसके चलते उसके साथ बाइक पर बैठकर आ गए.
एसीपी निधि नैन ने बताया कि 26 अक्टूबर को गांव मलिकपुर में जयफल नाम के बुजुर्ग की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला को मृतक में रुपए उधार दिए थे और मृतक उससे अपने उधार के रुपए मांग रहा था और जिससे महिला ने इस वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
First Published :
October 28, 2025, 15:05 IST

2 hours ago
