डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो 94 साल के मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा लड़ रहे हैं. ट्रंप के वकील मर्डोक से 15 दिन के अंदर पूछताछ की मांग कर रहे हैं. वजह? एक पुराना बर्थडे लेटर और उसमें कथित तौर पर एक अश्लील ड्रॉइंग, जिसे ट्रंप ने फर्जी बताया है. लेकिन ट्रंप को मर्डोक की उम्र का डर क्यों सता रहा है? आइए समझते हैं.
जानें सबसे पहले क्या है मामला?
17 जुलाई को द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक खबर छापी. जिसमें दावा किया गया कि 2003 में ट्रंप ने जेफ्री एप्सटीन को एक बर्थडे लेटर लिखा था. इस लेटर में कथित तौर पर अश्लील बातें थीं और एक 'नंगी' ड्रॉइंग भी थी. जेफ्री एप्सटीन वही शख्स हैं, जिन्हें 2008 में नाबालिग से देह व्यापार के मामले में दोषी ठहराया गया था. ट्रंप ने इस लेटर और ड्रॉइंग को पूरी तरह झूठ बताते हुए अगले ही दिन, 18 जुलाई को न्यूज़ कॉर्प, इसके मालिक मर्डोक, सीईओ रॉबर्ट थॉमसन, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और दो पत्रकारों पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा ठोक दिया.
94 साल के हैं मर्डोक
ट्रंप के वकीलों ने फ्लोरिडा की एक अदालत में कहा कि मर्डोक से जल्दी पूछताछ ज़रूरी है क्योंकि उनकी उम्र 94 साल है और उनकी सेहत ठीक नहीं है. 2023 में मर्डोक लंदन में एक मीटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे. वैनिटी फेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मर्डोक को हाल के सालों में कोविड-19, रीढ़ की हड्डी टूटने, दौरा पड़ने, निमोनिया, दिल की बीमारी और टखने की चोट जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ी हैं.
ट्रंप के वकीलों को उम्र का खौफ?
ट्रंप के वकील डरते हैं कि मर्डोक की सेहत और उम्र को देखते हुए वो बाद में कोर्ट में गवाही देने की हालत में न हों. इसलिए वो जल्द से जल्द उनकी बात रिकॉर्ड करना चाहते हैं.ट्रंप का कहना है कि मर्डोक न्यूज़ कॉर्प के मालिक होने के नाते उस आर्टिकल से जुड़ी सारी जानकारी रखते हैं. उनके पास वो दस्तावेज़ और बातचीत का ब्योरा है, जो ये बताएगा कि ये खबर क्यों और कैसे छापी गई. वकीलों का ये भी कहना है कि मर्डोक को ट्रंप से ज्यादा जानकारी है, जो उन्हें फायदा दे रही है. उधर, द वॉल स्ट्रीट जर्नल की पब्लिशर डाउ जोन्स ने कहा है कि उनकी खबर सही है और वो इस मुकदमे का डटकर मुकाबला करेंगे.